लखनऊ: हार्दिक पंड्या ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिये और सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली। लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। मुंबई के कप्तान पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आठ विकेट पर 203 रन बनाए। जीत के लिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी। एक समय लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की गिरफ्त में मैच आ गया है। लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर का एक ओवर मुंबई के लिए काल बन गया और एमआई मैच हार गई। शार्दुल ठाकुर का ओवर रहा मैच का टर्निंग पॉइंटकप्तान ऋषभ पंत ने शार्दुल ठाकुर को 19वां ओवर डालने के लिए बुलाया। जब लॉर्ड ठाकुर गेंदबाजी करने आए तो उस वक्त मुंबई को जीत के लिए 12 गेंद में 29 रन की दरकार थी। यहां से लग रहा था कि मुंबई आसानी से मैच जीत जाएगी, क्योंकि एमआई के हाथ में विकेट थे और दो सेट बल्लेबाज (हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा) खेल रहे थे। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने मैच पलटने वाला ओवर डाला। शार्दुल ठाकुर (40 रन पर एक विकेट) ने 19वें ओवर में सिर्फ सात रन देकर किफायती गेंदबाजी की जिसके बाद आवेश खान (40 रन पर एक विकेट) ने आखिरी ओवर में हार्दिक के सामने 22 रन का शानदार बचाव किया। शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं खाई। उन्होंने लगातार पांच गेंदों पर पांच सिंग्स दिए और आखिरी गेंद पर मिचेल सैंटनर ने दो रन भागे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीतऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। चार अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में लखनऊ छठे नंबर पर है। उनका अगला मैच सीजन का 8 अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ है।
You may also like
8th Pay Commission: Central Government Employees May See Only 18% Salary Hike, Fitment Factor Likely to Be 1.90
जनवरी में क्यों बढ़ जाते हैं तलाक के मामले? जानें दिलचस्प वजह ⁃⁃
मध्यप्रदेश में बेटियों ने पिता का अंतिम संस्कार किया, भावुक कर देने वाला दृश्य
मध्य प्रदेश में 8वें वेतन आयोग की संभावित सिफारिशें: कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत
पत्नी नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट, पति ने करवाया टेस्ट तो रिपोर्ट देख कर उड़ गए होश.., जानें मामला ⁃⁃