नई दिल्ली: फ्रांस में आयोजित WWE क्लैश इन पेरिस एक शानदार और रोमांचक इवेंट साबित हुआ, जिसने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया। इस शो में टॉप लेवल के WWE सुपरस्टार्स के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिले, जिसमें कई चौंकाने वाले पल और ट्विस्ट भी शामिल थे। इवेंट का सबसे बड़ा मुकाबला फेटल 4 वे मैच रहा। इसके अलावा रोमन रेंस और जॉन सीना भी एक्शन में दिखे। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस इवेंट के दौरान क्या-क्या हुआ।
मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस की चौंकाने वाली जीत
शो का मेन इवेंट एक फेटल 4 वे मैच था, जिसमें सैथ रॉलिंस ने अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल का बचाव जे उसो, एलए नाइट और सीएम पंक के खिलाफ किया। मैच में सभी रेसलर्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन मैच का सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब बेकी लिंच ने अचानक सीएम पंक पर हमला करके उन्हें लो ब्लो मारा। इसका फायदा उठाते हुए रॉलिंस ने पंक को स्टॉम्प से पिन किया और अपनी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक बचा ली।
बड़े मुकाबले और उनके नतीजे
मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस की चौंकाने वाली जीत
शो का मेन इवेंट एक फेटल 4 वे मैच था, जिसमें सैथ रॉलिंस ने अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल का बचाव जे उसो, एलए नाइट और सीएम पंक के खिलाफ किया। मैच में सभी रेसलर्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन मैच का सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब बेकी लिंच ने अचानक सीएम पंक पर हमला करके उन्हें लो ब्लो मारा। इसका फायदा उठाते हुए रॉलिंस ने पंक को स्टॉम्प से पिन किया और अपनी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक बचा ली।
बड़े मुकाबले और उनके नतीजे
- रोमन रेंस और ब्रॉनसन रीड का मुकाबला: इस मैच में रोमन रेंस ने स्पीयर लगाकर जीत हासिल की। लेकिन जीत के बाद का ड्रामा दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज था। रेंस ने पॉल हेमैन पर गिलोटीन चोकहोल्ड लगाया और अपने स्नीकर्स पर साइन करके दर्शकों को दिए। तभी ब्रॉन ब्रेकर ने उन पर हमला कर दिया। रीड और ब्रेकर ने मिलकर उन पर कई स्पीयर और सुनामी मूव्स लगाए। जे उसो ने आकर रेंस को बचाया, लेकिन उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जीत मिलने के बाद भी रोमन रेंस इस पल को सेलिब्रेट नहीं कर सके
- टैग टीम चैंपियनशिप मैच: वायट सिक्स (जो गैसी और डेक्सटर लुमिस) ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ अपने WWE टैग टीम टाइटल का बचाव किया। अंकल हाउडी और निक्की क्रॉस की दखलअंदाजी के बाद भी वायट सिक्स ने डबल टीम मूव लगाकर मोंटेज फोर्ड को हराया और अपना खिताब बरकरार रखा।
- विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच: बेकी लिंच और निक्की बेला के बीच हुए इस पहले वन-ऑन-वन मैच में दोनों ने एक-दूसरे को कड़ा मुकाबला दिया। आखिर में लिंच ने बेला को एक सरप्राइज रोल अप से हराकर अपनी चैंपियनशिप बचाई।
- जॉन सीना ने जीता मुकाबला: फ्रांस में अपने आखिरी WWE मैच में जॉन सीना का सामना लोगान पॉल से हुआ। दर्शकों का जबरदस्त समर्थन सीना के साथ था। दोनों के बीच एक रोमांचक मैच हुआ, जिसमें आखिर में सीना ने पॉल को अपने फिनिशिंग मूव AA से हराकर जीत दर्ज की।
- शेमस और रुसेव का मैच: शेमस और रुसेव के बीच एक शानदार मैच हुआ, जिसमें किसी भी तरह के हथियार का इस्तेमाल किया जा सकता था। यह एक जोरदार मुकाबला था। इस मुकाबले को फैंस ने काफी पसंद भी किया। जिसमें रुसेव ने शेमस को सबमिशन होल्ड में जकड़ लिया और शेमस को हार माननी पड़ी।
You may also like
`मांग` भरने से पहले ऐसे करें असली सिंदूर की पहचान, नकली सिंदूर शरीर को पहुंचाता है नुकसान
किडनी` फेल हो या लिवर पूरी तरह बैठ गया हो अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान
Delhi` NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
Aaj Ka Ank Jyotish 4 September 2025 : मूलांक 1 की लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, मूलांक 6 को होगा धन लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
पुतले` से शादी रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ