जयपुर: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि आगामी दिनों में जब विधानसभा सत्र चलेगा। तब कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सदन में दिए गए बयान की पालना नहीं होना गंभीर मामला है। सदन में उनके द्वारा कही गई बात अहम होती है। उसकी पालना अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। अगर उसकी पालना नहीं होती है तो यह विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है। इस बारे में पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करके आगामी सत्र में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जाएगा। विधायकों की राय पर काम करने की बात कही थी सीएम नेडोटासरा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने विकास कार्यों में स्थानीय विधायक की राय को लेकर सवाल पूछे थे। उनके जवाब में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खड़े होकर जवाब दिया था कि स्थानीय विधायकों की राय को पूरी तवज्जो दी जाएगी। उनकी राय और सिफारिश के मुताबिक ही क्षेत्र में सड़कें स्वीकृत की जाएगी। अन्य विकास कार्यों के लिए भी चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सिफारिशों को विशेष महत्व दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। डोटासरा ने कहा कि भाजपा के हारे हुए नेता सड़कें तय कर रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी उनके द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। कांग्रेस के चुने हुए विधायकों से कोई राय ही नहीं ली जा रही। यहां तक की सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित भी नहीं किया जा रहा। परिसीमन में भाजपा कर रही मनमानीडोटासरा ने कहा कि इन दिनों स्थानीय निकाय के पुनर्गठन का कार्य चल रहा है। इस परिसीमन के कार्य में भी भाजपा के नेता मनमानी कर रहे हैं। स्थानीय नेताओं और चुने हुए जनप्रतिनिधियों से राय नहीं ली जा रही। भाजपा के हारे हुए नेता तय कर रहे हैं कि निकायों का परिसीमन कैसे करना है। डोटासरा ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री कहते हैं कि सभी विधायकों को बराबर सम्मान मिलेगा लेकिन सदन के बाहर उनकी बात का कोई असर दिखाई नहीं देता। अधिकारी सरकार के दबाव में हैं और हारे हुए नेताओं की बात को अहमियत दे रहे हैं।
You may also like
गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी को भगोड़ा घोषित किया
मधुमेह के लक्षण: जानें कब हो सकती है गंभीर समस्या
EPFO Introduces Aadhaar-Based Face Authentication for UAN Activation via UMANG App
'टैरिफ वॉर' के बीच ट्रंप का चीन को लेकर बड़ा बयान, कहा- अगर कोई बातचीत होनी है तो चीन को ही करनी होगी शुरुआत
आईपीएल 2025 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डीसी और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला