नई दिल्लीः प्रदूषण का लेवल शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ता दिखा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का AQI 361 रहा, जबकि 9 स्टेशनों पर तो 400 पार पहुंच गया था। वहीं, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी (DPCC) के अधिकारियों का कहना है, 2024 में 13 नवंबर को GRAP-3 लागू हुआ था। इस बार GRAP-3 और GRAP-4 न लगे, इस बात की पूरी कोशिश की जा रही है। राजधानी के सभी विभाग प्रदूषण को कम करने के लिए काफी काम कर रहे है, जिसके नतीजे देखने को मिल रहे हैं।
दस दिन तक प्रदूषण बेहद खराब के आसारप्रदूषण के साथ ही दिल्ली में शनिवार को स्मॉग भी दिखा। अगले करीब दस दिन तक प्रदूषण बेहद खराब ही रहेगा। कई जगह AQI 400 से अधिक रहा, जिनमें अलीपुर, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग, आईटीओ, जहांगीरपुरी, नरेला, नेहरू नगर, विवेक विहार और वजीरपुर शामिल है। बाकी जगह यह बेहद खराब स्तर पर रहा। DPCC ने कहा कि GRAP-3 की नौबत ही न आए, इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। एजेंसियों को धूल, प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों और कूड़ा जलाने वालों पर ऐक्शन तेज करने को कहा है। एमसीडी को कहा गया है कि कूड़े और मलबे को कलेक्ट करने की प्रक्रिया तेज करें।
DPCC के अधिकारियों का दावा, पिछले साल जहां GRAP-III के तहत 13 नवंबर से सख्त कदम उठाए गए थे, वही इस साल पहले से ये कदम उठाए जा रहे है। नवंबर के पहले हफ्ते में AQI भी पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है।
फिर बढ़ रहा प्रदूषण, दिखी स्मॉग की चादरप्रदूषण का स्तर शनिवार को एक बार फिर बढ़ता नजर आया। इसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई। स्मॉग भी राजधानी में दिखाई दिया। रविवार को भी स्मॉग दिखने की संभावना है। वहीं अगले करीब दस दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब ही रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई शनिवार को 361 रहा। फरीदाबाद का एक्यूआई 264, गाजियाबाद का 339, ग्रेटर नोएडा का 336, गुरुग्राम का 236 और नोएडा का 354 रहा। दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई 400 से अधिक रहा। इनमें अलीपुर का एक्यूआई 404, बवाना का 419, बुराड़ी क्रासिंग का 418, आईटीओ का 402, जहांगीरपुरी का 402, नरेला का 406, नेहरू नगर का 406, विवेक विहार का 411 और वजीरपुर का 420 रहा। अन्य सभी जगहों पर यह बेहद खराब स्तर पर रहा।
दस दिन तक प्रदूषण बेहद खराब के आसारप्रदूषण के साथ ही दिल्ली में शनिवार को स्मॉग भी दिखा। अगले करीब दस दिन तक प्रदूषण बेहद खराब ही रहेगा। कई जगह AQI 400 से अधिक रहा, जिनमें अलीपुर, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग, आईटीओ, जहांगीरपुरी, नरेला, नेहरू नगर, विवेक विहार और वजीरपुर शामिल है। बाकी जगह यह बेहद खराब स्तर पर रहा। DPCC ने कहा कि GRAP-3 की नौबत ही न आए, इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। एजेंसियों को धूल, प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों और कूड़ा जलाने वालों पर ऐक्शन तेज करने को कहा है। एमसीडी को कहा गया है कि कूड़े और मलबे को कलेक्ट करने की प्रक्रिया तेज करें।
DPCC के अधिकारियों का दावा, पिछले साल जहां GRAP-III के तहत 13 नवंबर से सख्त कदम उठाए गए थे, वही इस साल पहले से ये कदम उठाए जा रहे है। नवंबर के पहले हफ्ते में AQI भी पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है।
फिर बढ़ रहा प्रदूषण, दिखी स्मॉग की चादरप्रदूषण का स्तर शनिवार को एक बार फिर बढ़ता नजर आया। इसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई। स्मॉग भी राजधानी में दिखाई दिया। रविवार को भी स्मॉग दिखने की संभावना है। वहीं अगले करीब दस दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब ही रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई शनिवार को 361 रहा। फरीदाबाद का एक्यूआई 264, गाजियाबाद का 339, ग्रेटर नोएडा का 336, गुरुग्राम का 236 और नोएडा का 354 रहा। दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई 400 से अधिक रहा। इनमें अलीपुर का एक्यूआई 404, बवाना का 419, बुराड़ी क्रासिंग का 418, आईटीओ का 402, जहांगीरपुरी का 402, नरेला का 406, नेहरू नगर का 406, विवेक विहार का 411 और वजीरपुर का 420 रहा। अन्य सभी जगहों पर यह बेहद खराब स्तर पर रहा।
You may also like

होलसेल मंडी में मिला अज्ञात का शव, दो कंबल ओढ़े था, आंख के ऊपर चोट से हत्या का संदेह

उत्तर प्रदेश में 23 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले

सामूहिक रूप से उत्पादन करने पर मधुमक्खी पालन में अग्रणी बन सकता जिला: उपायुक्त

500 पारˈ पहुंची शुगर भी हो जाती है गायब! ये हरा पत्ता नहीं चमत्कार है, 50 बीमारियों का है रहस्यमयी इलाज….﹒

मुजफ्फरपुर पुलिस ने दूसरी पार्टी को वोट देने पर बुजुर्ग की हत्या के दावों को खारिज किया




