अगली ख़बर
Newszop

छठ-दिवाली पर जाना है घर? लंबी लाइन में लगे बिना मोबाइल से ऐसे बुक करें जनरल टिकट

Send Push
भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। आज से नवरात्रि शुरू हो गई है। इसके बाद दिवाली और फिर छठ पूजा आएगी। पढ़ाई और नौकरी करने के कारण अपने घर से दूर रहने वाले लोग त्योहारों पर अपने-अपने घर जाते हैं। ऐसे में ट्रेन टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। रेलवे स्टेशन पर लंबी-लंबी लाइन लगी होती हैं। इन लाइन से छुटकारा देने और लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने एक ऐप UTS पेश किया है। इस ऐप के जरिए लोग ट्रेन टिकन बुक कर सकते हैं। उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वे घर से बैठकर ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। आइये, पूरी डिटेल जानते हैं।







UTS ऐप क्या है?UTS (Unreserved Ticketing System) App भारतीय रेलवे का एक मोबाइल ऐप है। इसे CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने बनाया है। यह ऐप खासकर लोकल ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन और बिना रिजर्वेशन वाले टिकट लेने के लिए बनाया गया है। इससे आप टिकट बुक कर सकते हैं और आपके मोबाइल पर ही टिकट जेनरेट हो जाता है। आपको प्रिंट निकलवाने की जरूरत नहीं होती है।



इस ऐप के जरिए यात्री जनरल डिब्बों के लिए अनरिजर्व्ड टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट बिना लाइन में लगे बुक कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स के लिए ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।







ऐप से ऐसे बुक करें टिकटस्टेप 1- अगर आप भी लंबी लाइन में लगने से बचना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल करके टिकट बुक कर सकते हैं।



स्टेप 2- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UTS ऐप डाउनलोड करना होगा।



स्टेप 3- उसके बाद मोबाइल नंबर और मांगी जा रहीं जानकारी डालकर रजिस्टर कर लें।



स्टेप 4- रजिस्टर करने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा। फिर अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड के जरिए ऐप पर लॉग इन करें।



स्टेप 5- अब टिकट बुक करना चाहते हैं तो बुक टिकट पर क्लिक करें। इसके बाद कहां से कहां तक की ट्रेन चाहिए, वह डालें।



स्टेप 5- फिर पेमेंट करें। पेमेंट सफल होते ही टिकट डिजिटल फॉर्मेट में आपके अकाउंट में आ जाएगा।



इस तरह आप त्योहारों के दौरान अपना समय भी बचा पाएंगे और आपको लंबी लाइन में नहीं लगना होगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें