भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को नए सिस्टम के चलते कई जिलों में बारिश हुई, वहीं कुछ जिलों में तेज धूप और उमस रही। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन सहित कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। सतना, टीकमगढ़ और दतिया में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर और टीकमगढ़ जैसे जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। कुछ जिलों में दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। राजधानी भोपाल में दिन भर तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखी गई।
कहां-कितना रहा तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों में सतना, टीकमगढ़ और दतिया शामिल हैं, जहां 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर और श्योपुर में 33.6 डिग्री, गुना में 33.3 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 33.2 डिग्री और नौगांव (छतरपुर) में 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। खंडवा, नरसिंहपुर और खरगोन में 20.4 डिग्री, राजगढ़ में 21.4 डिग्री, शिवपुरी में 22 डिग्री और अमरकंटक (अनूपपुर) में 22.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
कहीं कोहरा तो कहीं तेज बारिश
शाजापुर के अकोदिया में घना कोहरा छाया रहा। रतलाम और धार जैसे जिलों में शाम के समय बादल छाने के साथ ही तेज बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय बना हुआ है। साथ ही प्रदेश में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब के ऊपर व एक अन्य उत्तर पूर्वी अरब सागर क्षेत्र में बना हुआ है। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में नए सिस्टम का असर भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।'
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी
भोपाल, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर और टीकमगढ़ जैसे जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। कुछ जिलों में दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। राजधानी भोपाल में दिन भर तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखी गई।
कहां-कितना रहा तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों में सतना, टीकमगढ़ और दतिया शामिल हैं, जहां 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर और श्योपुर में 33.6 डिग्री, गुना में 33.3 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 33.2 डिग्री और नौगांव (छतरपुर) में 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 19.4 डिग्री दर्ज किया गया। खंडवा, नरसिंहपुर और खरगोन में 20.4 डिग्री, राजगढ़ में 21.4 डिग्री, शिवपुरी में 22 डिग्री और अमरकंटक (अनूपपुर) में 22.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
कहीं कोहरा तो कहीं तेज बारिश
शाजापुर के अकोदिया में घना कोहरा छाया रहा। रतलाम और धार जैसे जिलों में शाम के समय बादल छाने के साथ ही तेज बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय बना हुआ है। साथ ही प्रदेश में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब के ऊपर व एक अन्य उत्तर पूर्वी अरब सागर क्षेत्र में बना हुआ है। अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में नए सिस्टम का असर भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।'
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी
भोपाल, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
You may also like
एशिया कप में रिंकू के सेलेक्शन पर सस्पेंस, सेलेक्टर्स लेने वाले हैं कड़े फैसले
गोरखपुर: तीन दिवसीय दौरे पर आज देर शाम पहुंचेंगे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल
हेमा मालिनी ने मां यशोदा बन मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, लोगों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात में नहीं हुआ कोई समझौता, लेकिन भारत के लिए मिले ये संकेत
Healthy Hair Tips : बाल झड़ना बंद और डैंड्रफ गायब, आज़माएं ये हेल्दी हेयर सीक्रेट्स