मिडिल ओवर में धीमी बैटिंग

दिल्ली कैपिटल्स ने मिडिल ओवर में धीमी बैटिंग की। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 52 रन था। 15 ओवर के बाद सिर्फ 108 रनों तक ही पहुंच पाई। यानी 9 ओवर में बल्लेबाजों ने सिर्फ 56 रन बनाए। इसी वजह से टीम 162 रनों तक ही पहुंच पाई।
स्टार्क का दूसरा स्पेल देरी से
दिल्ली कैपिटल्स ने क्रुणाल पंड्या को सेट होने का मौका दिया। मिचेल स्टार्क को दूसरे स्पेल के लिए 16वें ओवर में लेकर आए। तब तक विराट और क्रुणाल सेट हो चुके थे। स्टार्क ने तब मौका भी बनाया लेकिन अभिषेक पोरेल ने आसान कैच गिरा गिया। स्टार्क 13वें ओवर में आते तो नतीजा कुछ और होता क्योंकि इसी ओवर में आरसीबी ने अटैक शुरू किया था।
विपराज को एक ही ओवर

पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद थी। अक्षर के 4 ओवर में 19 रन थे। कुलदीप ने भी 28 रन ही दिए। आरसीबी के स्पिनर ने भी अच्छा किया। इसके बाद भी अक्षर पटेल ने विपराज निगम को एक ही ओवर दिया। बेंगलुरु में हुए इन दोनों टीमों के मैच में विपराज ने विराट और क्रुणाल दोनों को आउट किया था।
19वें ओवर में मुकेश को बॉलिंग

दो ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। मिचेल स्टार्क का एक ओवर था। इसके बाद भी अक्षर पटेल ने मुकेश कुमार को बॉलिंग दी। मुकेश को पहले 3 ओवर में 32 रन पड़े थे। टिम डेविड ने सिर्फ 3 गेंदों पर ही 19 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया।
You may also like
बिना मेहनत फटाफट होगी लहसुन की बुवाई, यह देसी जुगाड़ है जबरदस्त, Video में देखें इसे बनाने का तरीका、 ⤙
नैनीताल में हनीमून के दौरान पति ने पत्नी को अकेला छोड़ दिया
मैनफोर्स दवा: उपयोग, सावधानियाँ और दुष्प्रभाव
बालको ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया, कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
पैतृक संपत्ति के अधिकार: जानें क्या है नियम और अधिकार