अगली ख़बर
Newszop

गेमर्स के लिए आया 'पानी वाला फोन', घंटों गेम खेलने पर भी नहीं होगा गर्म, जानें फीचर्स

Send Push
वैसे तो पानी और स्मार्टफोन के कॉम्बीनेशन को अच्छा नहीं कहा जा सकता लेकिन RedMagic ने एक पानी वाला फोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल चीनी स्मार्टफोन कंपनी RedMagic ने अपने नए गेमिंग फोन में असल लीक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं इस नए गेमिंग फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट भी देखने को मिलेगा। हालांकि इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका AquaCore कूलिंग सिस्टम है। यह पानी और फैन की मदद से फोन को ठंडा रखता है। इसका मतलब है कि अब घंटों गेम खेलने पर भी यह फोन गर्म नहीं होगा। फिलहाल इसे कुछ चुनिंदा देशों में ही लॉन्च किया गया है।



पावरफुल प्रोसेसरRedMagic 11 Pro का खास फोकस गेमिंग और मल्टीटास्किंग है। यही वजह है कि इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 12GB, 16GB या 24GB तक LPDDR5T रैम और 256GB से लेकर 1TB तक UFS 4.1 Pro स्टोरेज दी गई है। इसकी वजह से यह फोन से बीस्ट लेवल की परफॉर्मंस निकाली जा सकती है। इतना ही नहीं यह फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित RedMagic OS 11 पर चलता है, जो कस्टम गेमिंग फीचर्स के साथ आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन का थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम इतना एडवांस है कि यह लंबे गेमिंग सेशंस में भी फोन के तापमान को स्थिर रखता है, जिससे गेमिंग के एक्सपीरियंस और परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता।






क्या है AquaCore कूलिंग सिस्टमऊपर बताए तमाम दमदार स्पेक्स से ज्यादा दमदार इस फोन में मिलने वाला AquaCore कूलिंग सिस्टम है। यह सिस्टम कई लेयर में काम करता है ताकि फोन का तापमान नियंत्रित रहे। इस सिस्टम में असल लिक्विड जिसे कि फ्लोइंग लिक्विड कूलिंग सिस्टम नाम दिया गया है, के साथ-साथ ग्राफीन लेयर, 3D वेपर चेंबर, लिक्विड मेटल 3.0, थर्मल जेल, 24,000 RPM वॉटरप्रूफ फैन और एल्युमिनियम एयर डक्ट मिलता है। इस पूरे सिस्टम की वजह से फोन के चिपसेट और बैटरी से निकलने वाली हीट फौरन फोन से बाहर निकल जाती है।



RedMagic 11 Pro के बाकी स्पेसिफिकेशंसRedMagic 11 Pro में 6.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो कि 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी ब्राइटनेस 1,800 निट्स तक जाती है और स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass की सुरक्षा दी गई है। हालांकि इस तरह के फोन कैमरा क्वालिटी ऑफर करने के लिए नहीं बनाए जाते लेकिन RedMagic 11 Pro के पीछे 50MP + 50MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है। वहीं फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें