अगली ख़बर
Newszop

पर्थ वनडे से पहले विराट कोहली का यह वीडियो देखा क्या? प्रैक्टिस के दौरान किंग का ऐसा रूप देख आप भी हसेंगे!

Send Push
नई दिल्ली: रविवार यानी 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होगा। इस सीरीज की हालांकि काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है, क्योंकि इस सीरीज में भारत के 2 सूरमा खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने मार्च के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। दोनों पहली बार एक्शन में नजर आएंगे।

पर्थ में पहले वनडे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है। हालांकि, अब विराट की प्रैक्टिस के दौरान की एक वीडियो वायरल हो रही है।

प्रैक्टिस सेशन में मस्ती के मूड में नजर आए विराट कोहली
दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें विराट किसी से बात करते हुए जमकर हंस रहे होते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली कितने अच्छे मूड में हैं। हालांकि, कोहली की एक वीडियो और वायरल हो रही है, जिसमें वह अर्शदीप सिंह, केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।


कोहली के लिए यह सीरीज काफी अहम है। उनको और रोहित दोनों को इस सीरीज में साबित करना होगा कि वो दोनों अब भी योग्य हैं और उनकी जगह टीम में कोई नहीं ले सकता।


आईपीएल के बीच लिया था टेस्ट से रिटायरमेंट
36 साल के विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने यह फैसला रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के एक हफ्ते के भीतर ही कोहली ने यह फैसला ले लिया था। वहीं 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली, रोहित और रविंद्र जडेजा ने एक साथ टी20आई से रिटायरमेंट ले लिया था।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें