नई दिल्ली: बाराखंबा रोड इलाके में करीब 9 से 10 लड़कों ने दो युवक के साथ जमकर मारपीट की। दोनों को जबरदस्ती अगवा कर ले गए। फिर छोड़ने के बदले उनके दोस्त से फोन कर पैसे मांगे। हालांकि उसके बाद उनके दोस्त ने पुलिस को कॉल कर दिया।
जब तक पुलिस आती आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ितों के बयान पर बाराखंभा रोड पुलिस ने बीएनएस की धारा 140(3)3(5) के तहत बिजनौर यूपी के रहने वाले मोहम्मद अरमान और रोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दोस्त के साथ बैठा था पीड़ितपुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय अश्विनी पांडे लक्ष्मी नगर इलाके में रहते हैं। एक साल से उनके साथ उनका साथी निकुंज भी रह रहा है। अश्विनी का आरोप है कि 11 सितंबर की शाम करीब 5 बजे अश्विनी अपने साथी अस्तिम के साथ वंदना बिल्डिंग टॉलस्टॉय रोड के पीछे पार्किंग में बैठे थे।
छोड़ने के बदले की पैसे की मांगबताया जा रहा है कि जब पीड़ित पार्किंग में बैठे थे तभी एक शख्स आया और उनके सीनियर अमित का फोटो दिखा कर उनके बारे में पूछा। इसके बाद अगवा कर पीटा और फोन कर छोड़ने के बदले में रुपये मांगे।
जब तक पुलिस आती आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ितों के बयान पर बाराखंभा रोड पुलिस ने बीएनएस की धारा 140(3)3(5) के तहत बिजनौर यूपी के रहने वाले मोहम्मद अरमान और रोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दोस्त के साथ बैठा था पीड़ितपुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय अश्विनी पांडे लक्ष्मी नगर इलाके में रहते हैं। एक साल से उनके साथ उनका साथी निकुंज भी रह रहा है। अश्विनी का आरोप है कि 11 सितंबर की शाम करीब 5 बजे अश्विनी अपने साथी अस्तिम के साथ वंदना बिल्डिंग टॉलस्टॉय रोड के पीछे पार्किंग में बैठे थे।
छोड़ने के बदले की पैसे की मांगबताया जा रहा है कि जब पीड़ित पार्किंग में बैठे थे तभी एक शख्स आया और उनके सीनियर अमित का फोटो दिखा कर उनके बारे में पूछा। इसके बाद अगवा कर पीटा और फोन कर छोड़ने के बदले में रुपये मांगे।
You may also like
जीएसटी सुधार और स्वदेशी अपील पर पीएम मोदी के संबोधन से रायबरेली-मुरादाबाद के लोगों में दिखा उत्साह
दिल्ली : कपिल मिश्रा ने जीएसटी सुधारों को बताया 'बचत उत्सव', स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प
मोदी और धामी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए उठाए कई बड़े ऐतिहासिक कदम: फरजाना बेगम
फखर जमान का गुस्सा बेकार! पांड्या की गेंद और सैमसन के शानदार कैच ने किया काम तमाम; देखिए VIDEO
आधार कार्ड: सिर्फ़ पहचान पत्र नहीं, ज़रा सी ग़लती आपको पहुंचा सकती है जेल!