नई दिल्ली : जर्मनी यूरोप की सबसे बड़ी इकॉनमी है और दुनिया में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर है। जर्मनी उन देशों में शामिल है जहां शराब की खपत सबसे ज्यादा है। साल 1902 में जर्मनी के तत्कालीन शासक विल्हेम द्वितीय ने स्पार्कलिंग वाइन पर टैक्स लगाया था जो आज भी जारी है। इस देश में स्पार्कलिंग वाइन को Schaumweine कहते हैं और इस पर लगने वाले टैक्स को Sektsteuer कहा जाता है। इस टैक्स का मकसद विल्हेम द्वितीय के वॉर फ्लीट को फाइनेंस करना था।
123 साल बाद भी यह टैक्स जारी है। साल 2022 में इस टैक्स से सरकारी खजाने में 385 मिलियन डॉलर आए थे। स्पार्कलिंग वाइन की हर बोतल पर 1.02 यूरो टैक्स लगता है। जर्मनी में स्पार्कलिंग वाइन का लंबा इतिहास रहा है। 19वीं शताब्दी की शुरुआत में देश में स्पार्कलिंग हाउसेज की स्थापना हो चुकी थी। इनमें से कई लोगों ने विदेशों में जाकर शेंपेन बनाने का तरीका सीखा था। जॉर्ज क्रिश्चियन केसलर ने 1826 में Sektkellerei Kessler की स्थापना की थी जो जर्मनी में सबसे पुरानी स्पार्कलिंग वाइन प्रॉड्यूसर थी।
स्पार्कलिंग वाइन की खपत
जर्मनी में स्पार्कलिंग वाइन की प्रति व्यक्ति खपत कई साल से 3.2 लीटर बनी हुई है। हालांकि वाइन की खपत में गिरावट देखने को आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मनी में 16 साल से अधिक आयु के लोगों में प्रति व्यक्ति वाइन की खपत 22.6 लीटर थी। 2023 में यह 24.5 लीटर प्रति व्यक्ति थी जो 2024 में घटकर 20.1 लीटर रह गई। माना जा रहा है कि डेमोग्राफिक चेंज और उपभोक्ताओं की बदलती आदतों के कारण ऐसा हो रहा है। नई पीढ़ी अल्कोहल का यूज कम कर रही है।
123 साल बाद भी यह टैक्स जारी है। साल 2022 में इस टैक्स से सरकारी खजाने में 385 मिलियन डॉलर आए थे। स्पार्कलिंग वाइन की हर बोतल पर 1.02 यूरो टैक्स लगता है। जर्मनी में स्पार्कलिंग वाइन का लंबा इतिहास रहा है। 19वीं शताब्दी की शुरुआत में देश में स्पार्कलिंग हाउसेज की स्थापना हो चुकी थी। इनमें से कई लोगों ने विदेशों में जाकर शेंपेन बनाने का तरीका सीखा था। जॉर्ज क्रिश्चियन केसलर ने 1826 में Sektkellerei Kessler की स्थापना की थी जो जर्मनी में सबसे पुरानी स्पार्कलिंग वाइन प्रॉड्यूसर थी।
स्पार्कलिंग वाइन की खपत
जर्मनी में स्पार्कलिंग वाइन की प्रति व्यक्ति खपत कई साल से 3.2 लीटर बनी हुई है। हालांकि वाइन की खपत में गिरावट देखने को आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जर्मनी में 16 साल से अधिक आयु के लोगों में प्रति व्यक्ति वाइन की खपत 22.6 लीटर थी। 2023 में यह 24.5 लीटर प्रति व्यक्ति थी जो 2024 में घटकर 20.1 लीटर रह गई। माना जा रहा है कि डेमोग्राफिक चेंज और उपभोक्ताओं की बदलती आदतों के कारण ऐसा हो रहा है। नई पीढ़ी अल्कोहल का यूज कम कर रही है।
You may also like

बेटे सनी देओल की टीम ने दी धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट, कहा- 'अभिनेता के लिए दुआ करें'

बिहार चुनाव: सीमांचल इस बार क्या गुल खिलाएगा? मुकाबला बहुकोणीय, कल होगा मतदान

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यूटा सीनेट के अध्यक्ष जे. स्टुअर्ट एडम्स से की मुलाकात

धनबाद में कारोबारी से लूट और फायरिंग पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, बंद रहीं सैकड़ों दुकानें

मंदिर मेंˈ घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…﹒




