नई दिल्ली: हांग कांग इंटरनेशनल सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर जश्न मना रहे पाकिस्तानी फैंस को अब खुद अपने ही देश के क्रिकेट प्रेमियों से जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। छह खिलाड़ी, छह ओवर के इस अनूठे फॉर्मेट को असली क्रिकेट न मानने वाले पाकिस्तानी यूजर्स भारत के खिलाफ जश्न मनाने वाले फैंस का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
टूर्नामेंट जीतने के बाद, पाकिस्तान के कुछ उत्साही फैंस ने भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन, जिसमें भारत को कुवैत और नेपाल से हार मिली थी, का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, यह जश्न ज्यादा देर तक नहीं चल सका। पाकिस्तान के ही कई समझदार क्रिकेट प्रेमियों ने इस जीत की अहमियत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। वहीं भारतीय फैंस ने भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यह टूर्नामेंट क्रिकेट का असली फॉर्मेट नहीं
कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि हांग कांग सिक्सेस एक प्रदर्शनी फॉर्मेट है, जिसे असली क्रिकेट या ICC टूर्नामेंट के बराबर नहीं माना जा सकता। कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेट की औकात अब सिर्फ ऐसे ही छोटे और अनूठे टूर्नामेंट जीतने तक सिमट गई है, जबकि बड़े ICC टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। भारत को ट्रोल करने वाले फैंस को याद दिलाया गया कि भारतीय टीम अपने रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी, जबकि पाकिस्तान की तुलना ऐसे फॉर्मेट में भी भारत से करना बेतुका है।
पाकिस्तान क्रिकेट की छवि पर सवाल
सोशल मीडिया पर हो रही यह ट्रोलिंग, पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल खड़े करती है, जिसने हाल ही में कई टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया था। फैंस का मानना है कि ऐसे फॉर्मेट में जीत पर इतराने के बजाय, टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 जैसे प्रमुख फॉर्मेट में अपनी स्थिति सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
टूर्नामेंट जीतने के बाद, पाकिस्तान के कुछ उत्साही फैंस ने भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन, जिसमें भारत को कुवैत और नेपाल से हार मिली थी, का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, यह जश्न ज्यादा देर तक नहीं चल सका। पाकिस्तान के ही कई समझदार क्रिकेट प्रेमियों ने इस जीत की अहमियत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। वहीं भारतीय फैंस ने भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
India sent DK, Uthappa, Binny, Mithun & Panchal to the Hongkong super sixes with all of them retired long ago.
— Rajiv (@Rajiv1841) November 9, 2025
& Pak sent their main squad players to Hongkong. Now they are celebrating the win as if they won ODI WC😭
Next their PM gonna felicitate them😂pic.twitter.com/24TkGDMC1y
You need to be absolutely jobless, shameless, and uneducated to celebrate Hong Kong Sixes like it’s the World Cup 😭😭
— Rainbow Salt (@Rainbowsalt91) November 9, 2025
World Cup Hongkong Sixes pic.twitter.com/73Edsh6Lif
यह टूर्नामेंट क्रिकेट का असली फॉर्मेट नहीं
कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि हांग कांग सिक्सेस एक प्रदर्शनी फॉर्मेट है, जिसे असली क्रिकेट या ICC टूर्नामेंट के बराबर नहीं माना जा सकता। कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेट की औकात अब सिर्फ ऐसे ही छोटे और अनूठे टूर्नामेंट जीतने तक सिमट गई है, जबकि बड़े ICC टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। भारत को ट्रोल करने वाले फैंस को याद दिलाया गया कि भारतीय टीम अपने रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी, जबकि पाकिस्तान की तुलना ऐसे फॉर्मेट में भी भारत से करना बेतुका है।
पाकिस्तान क्रिकेट की छवि पर सवाल
सोशल मीडिया पर हो रही यह ट्रोलिंग, पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल खड़े करती है, जिसने हाल ही में कई टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया था। फैंस का मानना है कि ऐसे फॉर्मेट में जीत पर इतराने के बजाय, टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 जैसे प्रमुख फॉर्मेट में अपनी स्थिति सुधारने पर ध्यान देना चाहिए।
You may also like

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका-गौरव में किचन ड्यूटी पर कलेश, तान्या को ताने मारते रहे अमल, मालती-फरहाना भी भिड़े

जीएसटी के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक लाख के इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा और 50 हजार के इनामी दीनू मुठभेड़ में घायल

दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में भी हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, बढ़ाई गई सतर्कता

शिक्षित युवा समाज में परिवर्तन के अग्रदूत, नारी शक्ति बल और विजय का प्रतीक: राज्यपाल




