खंडवा: पार्श्व गायक किशोर कुमार के जन्मदिन (4 अगस्त) पर तीन दिवसीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दूसरे दिन शहर पूरी तरह से रंगारंग आयोजनों में डूब गया। खंडवा नगर निगम चौराहे पर आतिशबाजी के बीच हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस मौके पर खंडवा SDM बजरंग बहादुर ने मंच के नीचे भांगड़ा कर सभी का मन मोह लिया। वहीं, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और एसपी मनोज कुमार राय ने भी मंच पर आकर कार्यक्रम में अपना रंग जमाया। अधिकारियों का यह अनोखा अंदाज देखकर लोग तालियों से स्वागत करते रहे।
बच्चों ने भी मोहा मन
बॉलीवुड के पार्श्व गायक किशोर कुमार को अलग-अलग तरीके से लोग याद कर रहे हैं। गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में खंडवा के एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने किशोर कुमार के सदाबहार गीतों पर शानदार डांस और पैरोडी सॉन्ग प्रस्तुत कर समां बांध दिया। मंच पर 'हाल कैसा है जनाब का क्या ख्याल है आपका', 'खइके पान बनारस वाला' और 'मैं हूं झूम झूम झूम झुमरू' जैसे गीतों पर प्रस्तुतियों ने लोगों को पुरानी दिनों की याद ताजा कर दी।
आतिशबाजी से जगमगाया नगर निगम चौराहा
वहीं, गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम चौराहे पर आतिशबाजी के साथ हुई। रंग-बिरंगी रोशनी से सजा आसमान देखकर लोगों ने मोबाइल कैमरों में इन पलों को कैद कर लिया। पूरा इलाका किशोर कुमार के गीतों की धुनों और लोगों की तालियों से गूंज उठा। आतिशबाजी के बाद खंडवा एसपी और कलेक्टर ने आसमान में गुब्बारे भी उड़ाए।
फूड स्टॉल्स पर लगेगा स्वाद का तड़का
रविवार शाम को नगर निगम चौराहे पर फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे। यहां शहरवासी चाट, पावभाजी, मिठाइयों सहित कई तरह के व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। फूड स्टॉल्स पर स्थानीय स्वाद के साथ-साथ किशोर कुमार की फेवरेट दूध जलेबी का भी स्टॉल आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मंच पर रातभर गूंजेंगे किशोर कुमार के गीत
गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत रातभर 'बैंड प्रस्तुति' का आयोजन होगा। इसमें स्थानीय और बाहरी कलाकार किशोर कुमार के प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन समिति ने बताया कि 'बैंड प्रस्तुति' का मुख्य आकर्षण लाइव ऑर्केस्ट्रा होगा, जिसमें 'दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा' से लेकर 'जिंदगी एक सफर है सुहाना' जैसे गीत पेश किए जाएंगे।
किशोर कुमार ने हमेशा बढ़ाया खंडवा का गौरव
बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले किशोर कुमार का जन्म खंडवा में हुआ था। उन्होंने न सिर्फ भारतीय सिनेमा को सदाबहार गीत दिए बल्कि खंडवा का नाम भी देशभर में रोशन किया। उनके इस कर्ज को खंडवा जिले के लोगों ने भी उतारने के लिए किशोर कुमार की जयंती को तीन दिनों तक गौरव दिवस के रूप मैं आयोजित कर उन्हें जीवंत रखने का प्रयास किया है। उनके योगदान को याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बच्चों ने भी मोहा मन
बॉलीवुड के पार्श्व गायक किशोर कुमार को अलग-अलग तरीके से लोग याद कर रहे हैं। गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में खंडवा के एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने किशोर कुमार के सदाबहार गीतों पर शानदार डांस और पैरोडी सॉन्ग प्रस्तुत कर समां बांध दिया। मंच पर 'हाल कैसा है जनाब का क्या ख्याल है आपका', 'खइके पान बनारस वाला' और 'मैं हूं झूम झूम झूम झुमरू' जैसे गीतों पर प्रस्तुतियों ने लोगों को पुरानी दिनों की याद ताजा कर दी।
आतिशबाजी से जगमगाया नगर निगम चौराहा
वहीं, गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम चौराहे पर आतिशबाजी के साथ हुई। रंग-बिरंगी रोशनी से सजा आसमान देखकर लोगों ने मोबाइल कैमरों में इन पलों को कैद कर लिया। पूरा इलाका किशोर कुमार के गीतों की धुनों और लोगों की तालियों से गूंज उठा। आतिशबाजी के बाद खंडवा एसपी और कलेक्टर ने आसमान में गुब्बारे भी उड़ाए।
फूड स्टॉल्स पर लगेगा स्वाद का तड़का
रविवार शाम को नगर निगम चौराहे पर फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे। यहां शहरवासी चाट, पावभाजी, मिठाइयों सहित कई तरह के व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। फूड स्टॉल्स पर स्थानीय स्वाद के साथ-साथ किशोर कुमार की फेवरेट दूध जलेबी का भी स्टॉल आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
खंडवा में गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने भांगड़ा किया है। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने भी रंग जमाया है @NavbharatTimes #NBTMP #ViralVideo pic.twitter.com/qr0K5YcI2W
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) August 3, 2025
मंच पर रातभर गूंजेंगे किशोर कुमार के गीत
गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत रातभर 'बैंड प्रस्तुति' का आयोजन होगा। इसमें स्थानीय और बाहरी कलाकार किशोर कुमार के प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन समिति ने बताया कि 'बैंड प्रस्तुति' का मुख्य आकर्षण लाइव ऑर्केस्ट्रा होगा, जिसमें 'दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा' से लेकर 'जिंदगी एक सफर है सुहाना' जैसे गीत पेश किए जाएंगे।
किशोर कुमार ने हमेशा बढ़ाया खंडवा का गौरव
बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले किशोर कुमार का जन्म खंडवा में हुआ था। उन्होंने न सिर्फ भारतीय सिनेमा को सदाबहार गीत दिए बल्कि खंडवा का नाम भी देशभर में रोशन किया। उनके इस कर्ज को खंडवा जिले के लोगों ने भी उतारने के लिए किशोर कुमार की जयंती को तीन दिनों तक गौरव दिवस के रूप मैं आयोजित कर उन्हें जीवंत रखने का प्रयास किया है। उनके योगदान को याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
You may also like
भारत की विदेश नीति स्वतंत्र... रूस से लगातार तेल खरीदने के भारत के फैसले के साथ खड़ा हुआ चीन, डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत
क्या WWE में हो गई है McMahon फैमली की वापसी, SummerSlam के दौरान हुआ कुछ ऐसा
हमें गौरवान्वित किया...CJI गवई ने विश्व चैंपियन बनीं दिव्या देशमुख ने की दादी के छुए पैर, जानें क्या कनेक्शन
रात को सिरहाने रख दें सिर्फˈ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
SM Trends: 03 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल