मारुति वैगन आर कंपनी की सबसे फेमस और टॉप सेलिंग गाड़ियों में से एक है। कम कीमत में आ जाने और अच्छा माइलेज देने की वजह से कई लोग इसे पसंद करते हैं और हर महीने इसकी खूब बिक्री भी होती है। जीएसटी घटने से इसकी काफी और ज्यादा कम हो गई है। ऐसे में अगर आप इस शानदार हैचबैक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको लिए इसकी फाइनैंस डिटेल को जानना जरूरी हो जाता है। आप इस कार को मात्र 1,00,000 रुपये डाउन पेमेंट करके घर ला सकते हैं और बाकि के पैसों को बैंक से फाइनैंस करा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा करने पर आपकी हर महीने कितने रुपये की किस्त बनेगी।
पहले खासियतें जान लीजिए...मारुति वैगन आर पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में आती है। साथ ही आप इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। कंपनी इस गाड़ी को कई वेरिएंट्स में ऑफर करती है जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 6.95 लाख रुपये तक जाती है। 24.43 kmpl का जबरदस्त माइलेज इस कार की सबसे बड़ी यूएसपी है। इसमें 1197 cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 88.50bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। 5 सीटिंग वाली इस कार में 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें आप अच्छा-खासा सामान रख सकते हैं। गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, एबीएस, कीलैस एंट्री, 6 एयरबैग्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
गाड़ी की ऑन-रोड कीमतजैसा कि हमने आपको बताया कि यह कार कई वेरिएंट्स में आती है, जिनकी कीमत अलग-अलग है। हम आपको वैगन आर के बेस वेरिएंट की फाइनेंस डिटेल के बारे में बताएंगे। यह LXI नाम से आता है और पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बिकता है। इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4,98,900 रुपये है। इसके बाद इसमें 48,201 रुपये रोड टैक्स (RTO), 22,872 रुपये इंश्योरैंस के लिए और 600 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को जोड़ने के बाद गाड़ी की ऑन-रोड कीमत 5,70,573 रुपये हो जाएगी।
हर महीने बनेगी इतने रुपये की किस्तआप 1,00,000 रुपये डाउन पेमेंट करके इस गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको बाकी के बचे हुए 4,70,573 रुपयों का बैंक से लोन कराना होगा। मान लेते हैं बैंक से 10 प्रतिशत ब्याज दर पर सात साल के लिए लोन कराया जाता है तो हर महीने आपकी 7,812 रुपये की किस्त बनेगी। यह किस्त आपकी सात साल तक चलेगी और इस तरह आप 1,85,641 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे। इससे आपकी गाड़ी की कुल कीमत 7,56,214 रुपये हो जाएगी। हालांकि, अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा।
पहले खासियतें जान लीजिए...मारुति वैगन आर पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में आती है। साथ ही आप इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। कंपनी इस गाड़ी को कई वेरिएंट्स में ऑफर करती है जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 6.95 लाख रुपये तक जाती है। 24.43 kmpl का जबरदस्त माइलेज इस कार की सबसे बड़ी यूएसपी है। इसमें 1197 cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 88.50bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। 5 सीटिंग वाली इस कार में 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें आप अच्छा-खासा सामान रख सकते हैं। गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, एबीएस, कीलैस एंट्री, 6 एयरबैग्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
गाड़ी की ऑन-रोड कीमतजैसा कि हमने आपको बताया कि यह कार कई वेरिएंट्स में आती है, जिनकी कीमत अलग-अलग है। हम आपको वैगन आर के बेस वेरिएंट की फाइनेंस डिटेल के बारे में बताएंगे। यह LXI नाम से आता है और पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बिकता है। इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4,98,900 रुपये है। इसके बाद इसमें 48,201 रुपये रोड टैक्स (RTO), 22,872 रुपये इंश्योरैंस के लिए और 600 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को जोड़ने के बाद गाड़ी की ऑन-रोड कीमत 5,70,573 रुपये हो जाएगी।
हर महीने बनेगी इतने रुपये की किस्तआप 1,00,000 रुपये डाउन पेमेंट करके इस गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको बाकी के बचे हुए 4,70,573 रुपयों का बैंक से लोन कराना होगा। मान लेते हैं बैंक से 10 प्रतिशत ब्याज दर पर सात साल के लिए लोन कराया जाता है तो हर महीने आपकी 7,812 रुपये की किस्त बनेगी। यह किस्त आपकी सात साल तक चलेगी और इस तरह आप 1,85,641 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर देंगे। इससे आपकी गाड़ी की कुल कीमत 7,56,214 रुपये हो जाएगी। हालांकि, अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा।
You may also like
IND vs AUS 1st ODI Highlights: कप्तानी, बैटिंग में फेल शुभमन गिल, विराट कोहली-रोहित शर्मा का भी बुरा हाल, यूं ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में रौंदा
टिकट विवाद को लेकर महागठबंधन हजार टुकड़ों में टूटा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड? 176.5 की स्पीड की गेंद पर बवाल... मैच शुरू होते ही ये क्या हुआ?
अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन
2026 Hyundai Venue होगी और भी एडवांस! ADAS, डुअल स्क्रीन के साथ होगी कई नए फीचर्स से लैस