रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मासूम लोगों का इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन हमने दुनिया को दिखा दिया है कि यह नया भारत है। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के अद्भुत साहस ने दुनिया को यह दिखा दिया कि यह नया भारत है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की जाति नहीं बल्कि धर्म पूछकर हत्या की गई थी। मासूम लोगों का इस लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था, मगर वे हिंदू थे। इस प्रकार की हत्या आज तक दुनिया के इतिहास में कहीं नहीं हुई होगी।" सेना ने सवाल का जवाब दे दियाउन्होंने कहा कि इस हमले के बाद जब पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से महिलाओं ने पूछा था कि हमारी मांग के सिंदूर का हिसाब और जवाब कब मिलेगा? आज इसी सिंदूर का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से दे दिया है। भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।" मसूद अहमद के परिवार के 10 लोग मारे गएउन्होंने आगे कहा, "जानकारी मिली है कि मसूद अहमद के परिवार के 10 लोग इस हमले में मारे गए। अब उसे यह समझ में आएगा कि आतंकवादी घटना से परिवार के लोगों के मन में कितनी पीड़ा होती है और वह पूरा जीवन बिलखता रहेगा या फिर उसी मौत मरेगा। मुझे लगता है कि यह सीधा-सीधा संदेश है।" नया भारत सहने को तैयार नहींरमन सिंह ने कहा, "भारतीय सेना, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह नया भारत सहने को तैयार नहीं है, आतंकवादी गतिविधियों को बार-बार हमने चेताया भी है और सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक में बता दिया कि हमारी तैयारी क्या है। अभी जिन नौ स्थानों पर अटैक हुआ है, उसने यह बता दिया कि हम एक साथ 9 टारगेट को बिना नुकसान के ध्वस्त कर सकते हैं और अंदर घुसकर मार सकते हैं। यह हमारी सेना की तैयारी और हमारे सेना का मनोबल आज पहलगाम के निर्दोष लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।" खुफिया जानकारी के आधार पर एक्शनजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले नौ लक्षित स्थानों- मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में किए गए। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया और इसका उद्देश्य आतंकी ढांचे को ध्वस्त करना और आतंकियों को बेदम करना था।
You may also like
IPL 2025, LSG vs RCB : लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
बॉर्डर क्षेत्र में थोड़ी दिक्कत जरूर, घबराएं नहीं : सांसद गुरजीत सिंह औजला
सब औजार होने के बावजूद भी हमारे बुजुर्ग प्याज को फोड़ कर ही क्यों खाते थे? मजेदार है इसका कारण ˠ
राजस्थान में पति-पत्नी के जाल में फंसा रेलवे का TTE! ब्लैकमेलिंग से ऐंठे लाखों रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला ?
अरावली की गोद में स्थित Amer Fort को बनने में क्यों लग गए 100 साल ? वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे किले का गौरवशाली इतिहास