अगली ख़बर
Newszop

कब्र से शव निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

Send Push
अट्टा फतेहपुर गांव के 23 साल के शहजाद की मौत का मामला अब और उलझ गया है। करीब एक महीने पहले उसकी मौत संदिग्ध हालात में हुई थी। 3 सितंबर को शहजाद का शव ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KGP) पर मिला था। परिजनों को शक है कि उसकी हत्या हुई है। इसी शक के चलते शुक्रवार को शहजाद का शव कब्र से निकाला गया। इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।



शहजाद के परिवार वालों ने शुरू से ही उसकी मौत को हत्या बताया है। उन्हें लगता है कि शहजाद को किसी ने मारा है। इसी वजह से उन्होंने पुलिस से शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। पुलिस ने उनकी बात मानी। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि शहजाद की मौत कैसे हुई। पुलिस ने साफ कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी। जो भी सच होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें