अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग लगने के कारण अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है। आग अस्पताल के दूसरे मंजिल पर लगी है। आग लगने के बाद डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की मदद से मरीजों को बाहर निकाला गया है। करीब 200 मरीजों का रेस्क्यू किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान ले लिया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अस्पताल में धुआ भर गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट बताइ जा रही है। वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, डीएम विशाख जी समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि द्वितीय तल पर धुआं देखा गया था। उसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ ने मरीजों को शिफ्ट करना शुरू कर दिया। ब्रजेश पाठक ने बताया कि लगभग 200 मरीजों को शिफ्ट किया गया है। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सीरियस मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है। इसके साथ ही बलरामपुर और सिविल अस्पतालों में भी मरीजों को भेजा गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोई चिंता की बात नहीं है।ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोई भी मरीज हताहत नहीं है। सभी मरीज सकुशल हैं। 2-3 मरीज सीरियस थे, उन्हें केजीएमयू के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। वहीं, आग लगने की सूचना मिलने के फायर ब्रिगेड की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। लखनऊ डीएम विशाख जी ने बताया कि जिस तल पर आग लगी थी, वहां महिला वार्ड, आईसीयू वार्ड और एनएनसीयू वार्ड थे। तीनों वार्ड से सभी एडमिट पेशेंट को सकुशल निकाल लिया गया है। इन मरीजों को सिविल, बलरामपुर और केजीएमयू भेजा गया है। वहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैनात किए गए हैं, ताकि इलाज में कोई लापरवाही न हो। आग लगने के करणों की डिटेल में जांच होगी। फायर सेफ्टी से जुड़े मामले में भी जांच होगी।
You may also like
गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी को भगोड़ा घोषित किया
मधुमेह के लक्षण: जानें कब हो सकती है गंभीर समस्या
EPFO Introduces Aadhaar-Based Face Authentication for UAN Activation via UMANG App
'टैरिफ वॉर' के बीच ट्रंप का चीन को लेकर बड़ा बयान, कहा- अगर कोई बातचीत होनी है तो चीन को ही करनी होगी शुरुआत
आईपीएल 2025 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डीसी और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला