Next Story
Newszop

'द फैमिली मैन 3' से पहले मनोज बाजपेयी ला रहे हैं Inspector Zende, जानिए OTT पर कब और कहां रिलीज होगी फिल्म

Send Push
मनोज बाजपेयी और ओटीटी के फैंस जहां 'द फैमिली मैन सीजन 3' के इंतजार में पलक पावड़े बिछाकर बैठे हैं, वहीं गुरुवार को उनकी एक नई फिल्‍म की रिलीज डेट आ गई है। मेकर्स ने नई क्राइम थ्र‍िलर मूवी 'इंस्पेक्टर जेंडे' का फर्स्‍ट पोस्‍टर रिलीज कर दिया है। इसमें मनोज बाजपेयी के साथ जिम सर्भ नजर आएंगे। पोस्‍टर का अंदाज अलग है और वह एक अखबार की शक्‍ल में है, जिससे पता चलता है कि यह चोर-पुलिस का मजेदार रोमांचक खेल होने वाला है। यह फिल्‍म सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है।



मनोज और जिम की यह नई फ‍िल्‍म अगले महीने सितंबर में ही रिलीज होगी। दिग्‍गज ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Netflix ने पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा है, 'चोर-पुलिस का खेल अब शुरू होगा। इंस्पेक्टर जेंडे अब ड्यूटी पर आ रहे हैं।' पोस्‍टर में जो अखबार दिख रहा है, उसमें लिखा है, 'जेंडेबाद! क्‍या स्‍व‍िमसूट किलर को पकड़ पाएंगे इंस्‍पेक्‍टर?'





'इंस्‍पेक्‍टर जेंडे' का प्‍लॉट और कहानी

हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस फिल्‍म के प्‍लॉट या कहानी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कथित तौर पर, 'इंस्पेक्टर जेंडे' में 70 और 80 के दशक की मुंबई की कहानी है। पोस्‍टर में दिख रहे अखबार और उसमें छपी खबरों से पता चलता है कि यह कुख्यात स्विमसूट किलर की कहानी है, जो तिहाड़ जेल से भाग जाता है। जेंडे एक ईमानदार और साहसी पुलिस अधिकारी है, जो उसे हर कीमत पर पकड़ना चाहता है। इसमें दो अलग-अलग घटनाएं दिखाई जाएंगी। पहली 1971 में दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में और दूसरी 1986 में गोवा के एक रेस्तरां में।



'इंस्‍पेक्‍टर जेंडे' र‍िलीज डेट: OTT पर कब और कहां देखें

'इंस्‍पेक्‍टर जेंडे' के राइटर और डायरेक्‍टर चिन्मय डी. मंडलेकर हैं। यह एक नेटफ्ल‍िक्‍स ऑरिजनल फिल्‍म है। निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि यह क्राइम थ्रिलर 5 सितंबर, 2025 को ओटीटी पर रिलीज होगी।



'इंस्‍पेक्‍टर जेंडे' की कास्‍ट

मनोज बाजपेयी इस फ‍िल्‍म में जहां इसमें इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे के लीड रोल में हैं, वहीं जिम सर्भ कुख्यात 'स्विमसूट किलर' कार्ल भोजराज की भूमिका में नजर आएंगे। अन्य कलाकारों में भालचंद्र कदम, सचिन खेडेकर, गिरिजा ओक और हरीश दुधाड़े शामिल हैं।



ओम राउत और जय ने क‍िया है प्रोड्यूस

फिल्‍म के प्रोड्यूसर ओम राउत हैं। उन्‍होंने एक बयान में कहा, 'इंस्पेक्टर जेंडे की कहानी देखने, याद रखने और जश्न मनाने लायक है। यह एक रोमांचक चेजिंग की कहानी है। यह जितना मनोरंजक है उतना ही प्रेरणादायक भी।' फिल्‍म को को-प्रोड्यूसर जय शेवक्रमणी कहते हैं, 'नेटफ्लिक्स का सच्ची कहानियों के प्रति सपोर्ट और उन्हें दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने की उनकी क्षमता इस फिल्म के लिए एकदम सही है।'





कब आएगी मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 3'

मनोज बाजपेयी ने बीते दिनों 'ओटीटी प्ले' से बात करते हुए कहा था कि 'द फैमिली मैन सीजन 3' इस साल नवंबर 2025 में रिलीज होगी। सीरीज में इस बार जयदीप अहलावत भी हैं।

Loving Newspoint? Download the app now