Next Story
Newszop

बीजेपी vs बीजेपी: 5 बार के सांसद राजीव प्रताप रूडी के मुकाबले संजीव बालियान

Send Push
दिल्ली: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में मंगलवार को वोटिंग हुई। इस बार का चुनाव बीजेपी बनाम बीजेपी हो गया है। चुनाव के लिए वोटिंग में सांसदों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कांस्टीट्यूशन क्लब के सचिव पद के चुनाव में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व सांसद संजीव बालियान मैदान में हैं। रूडी बिहार से पांच बार के बीजेपी सांसद हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री पिछले दो दशकों से क्लब के सचिव (प्रशासन) रहे हैं। हालांकि, इस बार उनके सामने पार्टी के ही सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान जैसे चुनौती देने वाले उम्मीदवार हैं।



25 साल में इतनी भीड़ देखी है?

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनावों पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि क्या आपने पिछले 25 सालों में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में इतनी भीड़ देखी है? वजह ये थी कि सांसदों की यहां कोई सुनवाई नहीं होती थी... अब गरिमा लौट रही है, और इतना उत्साह है कि वरिष्ठ लोग भी वोट देने आ रहे हैं।





पहली बार बीजेपी vs बीजेपी

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव पर कहा कि पहली बार बीजेपी बनाम बीजेपी है इसलिए यह हमारे लिए खासकर जो नए लोग हैं उनके लिए यह काफी कंफ्यूजिंग है। भाजपा नेता संजीव कुमार बलियान ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव पर कहा कि ये चुनाव दलगत राजनीति से अलग हटकर है। यह सांसदों और पूर्व सांसदों का एक मंच है।





दल से ऊपर उठकर विचार-विमर्श

संजीव बालियान ने कहा कि हम सब लोग यहां एकत्रित होते है और दल से ऊपर उठकर देश के लिए विचार-विमर्श किए जाते हैं इसलिए इस चुनाव को दलों से ना जोड़ा जाए।

Loving Newspoint? Download the app now