Next Story
Newszop

तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा... युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा ने सरेआम दिग्वेश राठी को धमकाया, देखें वीडियो

Send Push
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबले में जबरदस्त ड्रामा उस समय देखने को मिला जब आठवें ओवर में SRH के ओपनर अभिषेक शर्मा और स्पिनर दिग्वेश राठी भिड़ते दिखे। यह घटना तब हुई जब राठी ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक को आउट कर दिया। अभिषेक ने महज 20 गेंदों में 59 रन ठोक दिए थे और LSG गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया था।एक वाइड गूगली को ऑफ साइड पर खेलने की कोशिश में अभिषेक ने शॉट मिसटाइम कर दिया और गेंद सीधा स्वीपर कवर पर गई, जहां शार्दुल ठाकुर ने शानदार दौड़ लगाते हुए कैच पकड़ा। यह विकेट LSG के लिए एक बड़ी सफलता थी, लेकिन जश्न का यह पल जल्द ही विवाद में बदल गया।दरअसल, राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद पहले जाने का इशारा किया और फिर नोट बुक सेलिब्रेशन दोहराया। उनका यह बर्ताव अभिषेक को नागवार गुजरा। गुस्से में तमतमाए अभिषेक ने राठी से तीखी बातें कीं, जिससे मैदान पर तनाव बढ़ गया। अंपायर्स और साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव कर माहौल शांत करना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें अभिषेक को पवेलियन लौटते समय राठी से कहते सुना जा सकता है- तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा। युवराज सिंह के शिष्य ने अपने हाथ से बाल पकड़ने का इशारा भी किया। जब यह विकेट गिरा तब SRH का स्कोर 99 रन था और टीम 205 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में दिख रही थी। अभिषेक की आतिशी पारी में चार चौके और छह बड़े छक्के शामिल थे, जिसने हैदराबाद को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। यही वजह है कि मैच हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो गई।इससे पहले मैच में मिचेल मार्श (65) और एडेन मार्कराम (61) ने LSG के लिए धमाकेदार अर्धशतक जमाकर पारी को मजबूत आधार दिया था। कप्तान ऋषभ पंत के सिर्फ 7 रन बनाकर आउट होने के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी (26 गेंदों में 45 रन) ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।
Loving Newspoint? Download the app now