अगली ख़बर
Newszop

फिर बिगड़ी प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत! पेट का सीटी स्कैन कराने पैथ लैब पहुंचे, एक झलक को उमड़े भक्त

Send Push
मथुरा: वृंदावन के राधाभक्तिरसावतार संत श्री प्रमानंद जी महाराज की सेहत को लेकर उनके भक्‍त बहुत परेशान हैं। वे उनकी हेल्‍थ से जुड़ी हर अपडेट के लिए व्‍याकुल रहते हैं। ऐसे में जब मंगलवार सुबह बिरला मंदिर स्थित एक डायग्‍नोस्टिक सेंटर में वह पहुंचे तो भक्‍त उनकी एक झलक को उमड़ पड़े। पुलिस को कानून व्‍यवस्‍था संभालने के लिए बहुत मशक्‍कत करनी पड़ी।

ऐसी चर्चा है कि प्रेमानंद जी के पेट में सूजन की वजह से दर्द है। इसकी जांच के लिए उन्‍हें सीटी स्‍कैन के लिए इस सेंटर पर लाया गया। हालांकि उन्‍हें बहुत गुप्‍त तरीके से लाया गया लेकिन लोगों तक यह बात जैसे ही पहुंची वे लोग डायग्‍नोस्टिक सेंटर के बाहर जमा हो गए।

प्रेमानंद महाराज की रिपोर्ट की जानकारी गुप्‍त रखी जाती है। इसलिए उसमें क्‍या निकला इस पर कुछ पुष्‍ट सूचना नहीं है। मेन गेट पर खड़ी भीड़ से बचने के लिए उन्‍हें लैब के दूसरे दरवाजे से निकाला गया। फिलहाल, उनका मंगलवार का एकांतिक वार्तालाप उनके यूट्यूब चैनल भजन मार्ग पर अपलोड किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि उनके चेहरे और हाथों पर सूजन फिर से बढ़ गई है। उनकी आवाज में भी इसका असर देखा जा सकता है।

पिछली बार जब उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी तो उनके आश्रम की ओर से कहा गया था कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है और सुधार की दिशा में अग्रसर है। वे वर्तमान में वृंदावन के राधा केली कुंज आश्रम में हैं, जहां उनका नियमित डायलिसिस किया जा रहा है। आश्रम के अनुसार, महाराज जी की स्थिति स्थिर है और वे धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें