अगली ख़बर
Newszop

OG Box Office: पवन कल्याण की 'ओजी' ने पहले सोमवार को की इतनी कमाई, पांच दिनों में भी नहीं कर पाई बजट को पार

Send Push
पवन कल्याण की हालिया रिलीज फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने थिएटरों में तूफान मचाया हुआ है। पवन कल्‍याण, इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्र‍िया रेड्डी, प्रकाश राज की इस फिल्म की कमाई दुनिया भर में 200 करोड़ के पार जा चुकी है। इस फिल्म ने सोमवार को ठीक-ठाक कमाई की है लेकिन बाकी फिल्मों की तरह इसपर भी वीकडेज की शुरुआत का असर पड़ा है।



सुजीत के निर्देशन में बनी फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने में आंध्र प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री और सुपरस्‍टार पवन कल्‍याण एक बार फिर से अपने एक्शन वाले खूंखार अवतार में दिख रहे हैं। इसी के साथ ये फिल्म इमरान हाशमी की धांसू साउथ डेब्यू साबित हो गई है। आइए जानें., पहले सोमवार को फिल्म का कैसा रहा हाल। फिल्म में पवन कल्याण के साथ-साथ इमरान हाशमी का भी स्वैग एक्शन मोड में खूब दिख रहा है।





क्या है 'दे कॉल हिम ओजी' की कहानी

'दे कॉल हिम ओजी' की कहानी की बात करें तो ये साल 1940 के दशक में जापान और वहां के खतरनाक अंडरवर्ल्ड से जुड़ी है। फिल्म में पवन कल्याण OG (ओजस गम्भीरा ) के रोल में हैं जो एक समुराई गैंगवार के खूंखार खूनी खेल में अकेला जिंदा बच जाता है। वो करीब दस साल के गैप के बाद 1993 में मुंबई (तब बॉम्बे) लौटता है ताकि विलन स्वामी ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) से वो मुकाबला कर सके। बताया जाता है कि दोनों ने अपने-अपने इस किरदार के लिए पूरी जान लगा दी है और उनकी मेहनत फिल्म में साफ नजर भी आ रही है।



फिल्म को बजट निकालने में अभी वक्त है

फिल्म के कलेक्शन पर नजर डालें तो 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सोमवार को रविवार के मुकाबले आधी से भी कम कमाई की है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले सोमवार को 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 147.70 करोड़ रुपये की कमाई देश भर में कर ली है। हालांकि, अभी भी इस फिल्म को बजट निकालने में थोड़ी और मेहनत की जरूरत है।





'दे कॉल हिम ओजी' ने दुनिया भर में कितनी कमाई की

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'दे कॉल हिम ओजी' ने रविवार तक 227.00 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। उम्मीद है कि सोमवार तक ये फिल्म 237 करोड़ के पार जा चुकी है। हालांकि, फिलहाल फाइनल कलेक्शन का इंतजार है। वहीं इस फिल्म ने विदेशों में अब तक 60 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें