पटना: बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ एक अजीब घटना हुई। पटना के शीतला माता मंदिर में पूजा करते समय उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज देख रही है। खास बात ये कि सीसीटीवी से भी चोर पकड़ में नहीं आया। रेणु देवी, अगमकुआं के शीतला माता मंदिर में पूजा करने गई थीं, तभी उनका फोन रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। मिनिस्टर मैडम का मोबाइल गायबपटना के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में रेणु देवी पूजा करने गई थीं। वो बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुकी हैं। फिलहाल पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री हैं। बीजेपी की सीनियर नेता मानी जाती हैं। मंदिर में उनका मोबाइल फोन गायब हो गया। डीएसपी-2 गौरव कुमार ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और खोजबीन जारी है।जानकारी के अनुसार, रेणु देवी अपने अंगरक्षकों के साथ शीतला माता मंदिर में दर्शन करने गई थीं। उनके हाथ में पूजा की थाली थी। उन्होंने अपना मोबाइल फोन एक छोटे पर्स में रखा और उसे थाली में रख दिया। जब वे पूजा करके निकलीं, तो पर्स और मोबाइल दोनों गायब थे। CCTV में नहीं मिला मोबाइल चोरमंत्री जी के मोबाइल नंबर पर मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में घंटी बजाकर खोजने की कोशिश की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाइपास थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मंदिर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज भी देखी गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला.पुलिस का अनुमान है कि पूजा की थाली में रखा पर्स कहीं गिर गया होगा। डीएसपी-2 गौरव कुमार ने बताया कि बाईपास थाना में FIR दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस मोबाइल में लगे सिम नंबर के आधार पर खोजबीन कर रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।
You may also like
अमेरिका और ईरान के बीच होने जा रही बातचीत भारत के लिए क्यों है बेहद अहम?
Jokes: माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी, बच्चा बोला- मां मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…,1 खाना बनायेगी, 1 मुझे गाना सुनायेगी, 1 घर का ध्यान रखेगी,1 मुझे नहलायेगी…पढ़ें आगे
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को दी बड़ी सौगात, सिंगापुर की तर्ज पर बनने जा रही एयरपोर्ट पर ये बड़ी.....
नोएडा : 3.90 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
सीएम बनने के लिए राजनीति में आए प्रशांत किशोर, जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता: संजय जायसवाल