चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को पानीपत जिले में जासूस के आरोप में एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक पाकिस्तानी आतंकी इकबाल के टच में था। उसे वट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया ऐप के जरिए भारत की खुफिया जानकारी भेज रहा था। पुलिस ने उसके नंबर से हो रही संदिग्ध गतिविधि को ट्रेस करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी नौमान इलाही मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। यहां एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। जांच में जासूसी के आरोप सही मिले पानीपत के कार्यकारी एसपी गंगाराम पूनिया ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में जासूसी के आरोप सही मिले हैं। उसका पाकिस्तान में कुछ लोगों से संपर्क है, जिन्हें वह संवेदनशील और महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन शेयर कर रहा था। उसके आतंकियों से संबंध होने को लेकर भी एसपी ने कहा कि इसकी जानकारी मिली है, जांच के बाद इस बारे में पुख्ता तौर पर कहा जा सकेगा। जानकारी के अनुसार नौमान इलाही (24) मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है। उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है, जो यहां हॉली कॉलोनी में रहती है। नौमान भी उसी के पास रह रहा था। नौमान का फोन किया जब्त करनाल के एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया कि इलाही पाकिस्तान में कुछ और लोगों के भी संपर्क में था। हमने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। आगे की जांच जारी है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव के बाद हरियाणा में अलर्ट बढ़ा दिया गया है.बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत, दोनों देश जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोकने के लिए सहमत हुए थे। यह समझौता चार दिनों तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद हुआ था। इन हमलों के कारण दोनों देश युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे।
You may also like
शिमला : पत्नी की हत्या, शव को जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
हाईकोर्ट ने एल आई सी चेयरमैन से मांगा हलफनामा
The secret of Malaika Arora's hot body : क्या HIIT वर्कआउट है वजह? जानें 60 सेकंड जंपिंग जैक, 40 सेकंड ग्लूट ब्रिज का कमाल!
Vijay Shah: कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में विजय शाह पर केस दर्ज, कोर्ट ने दिया था आदेश, जा सकती हैं कुर्सी भी...
आंखों के नीचे काले घेरों को कहें अलविदा! जानें 10 असरदार घरेलू और प्राकृतिक नुस्खे