मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अब अकेले ही विदेश में अपना जलवा बिखेर गई हैं। मौका था CFDA/वोग फैशन फंड डिनर का, जो न्यूयॉर्क के द क्रेन क्लब में हुआ। जिसे ईशा ने को- होस्ट किया और हमेशा की तरह अपना ग्लैमरस रूप दिखा गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 830 करोड़ की दौलत वाली ईशा यूं तो जब भी किसी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, तो अपने लग्जरी फैशन सेंस से सबको इंप्रेस कर जाती हैं, लेकिन जैसे ही उन्होंने इस इवेंट के लिए स्टाइलिश डीवा बनकर एंट्री ली, तो सबका ध्यान उनकी ओर खींचा चला गया।
जहां कुछ दिनों पहले ईशा ने ब्रिटिश म्यूजियम में पिंक बॉल को को- होस्ट किया, तो अब वह फैशन डिनर में दिखीं। हालांकि, इस बार बॉल की तरह मां नीता अंबानी उनके साथ नहीं दिखीं। लेकिन, 34 साल की ईशा यहां बिना हीरे- पन्ने की ही बेहद क्लासी और पावरफुल स्टाइल दिखाकर बाजी मार गईं। जिसके आगे तो फरंगी हसीनाओं का स्टाइल भी फीका पड़ गया। और, भला होता भी क्यों न ईशा ने अपने लुक में एक- एक एलिमेंट का खास ख्याल जो रखा है। तभी तो उनका स्टाइल सबकी बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ गया। (फोटो साभार: @gupta_eshaaa)
कस्टम आउटफिट पहन हुईं तैयार
ईशा ने गाला डिनर के लिए Wiederhoeft की कस्टम आउटफिट को सिलेक्ट किया। जिसमें तीन अलग-अलग एलिमेंट्स को बड़ी-ही खूबसूरती से साथ लाकर उनके लुक को डिजाइन किया गया, जो ब्रांड के स्प्रिंग समर 2025 कॉउचर का हिस्सा है। जिसमें उन्होंने ईशा गुप्ता ने जेमी और अली के साथ मिलकर स्टाइल किया। जहां ईशा का लुक कमाल का लगा।
कॉर्सेट के साथ क्रॉप ब्लेजर का कॉम्बो लगा शानदार
ईशा की वाइन कलर की आउटफिट के अपर पोर्शन को कॉर्सेट और ब्लेजर के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ क्लासी लुक दिया। जहां कॉर्सेट एकदम बॉडी फिटेड है, तो ऊपर पहना गया हूबहू सेम रंग का ब्लेजर क्रॉप्ड पैटर्न में है। जिसे पैडिड शोल्डर, चमचाते स्टोन वाले फ्रंट बटन और क्रॉप हेम के साथ फुल स्लीव्स दी गई।
स्कर्ट को दिया स्लिट कट
अब अपर पोर्शन में जब इतना सब हो रहा है, तो ईशा ने स्कर्ट को सिंपल ही रखा। जिससे लुक में स्टाइल और बैलेंस का परफेक्ट मेल देखने को मिला। पेंसिल सिल्हूट वाली लो वेस्टलाइन, एंकल लेंथ हेम स्कर्ट की बैक में स्लिट कट दिया, जो फिगर हगिंग स्कर्ट में भी वॉक करने में आसानी दे रहा है। जिसे पहनी ईशा का स्टाइलिश रूप बेहद स्टनिंग लगा।
इस बार जूलरी को नहीं किया एक्स्ट्रा
ईशा के कपड़ों की तरह ही उनके और परिवार की सारी महिलाओं के लाखों- करोड़ों के हीरे, पन्ने या फिर बेशकीमती रत्नों से जड़े गहने भी हर लुक की हाइलाइट बनते हैं, लेकिन इस बार ईशा ने ऐसा कुछ नहीं किया। वह नो जूलरी लुक फॉलो करते हुए अपनी आउटफिट को फ्लॉन्ट कर छा गईं।
ऐसा दिया फाइनल टचआखिर में अपने लुक को ईशा ने ब्लैक पंप हील्स के साथ स्टाइल करते हुए बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ कानों के पीछे करके खुला छोड़ा। वहीं, मेकअप के लिए भी ग्लॉसी न्यूड लिप्स के साथ सबकुछ सटल ही रखा। जिससे ईशा का स्कर्ट में लुक हमेशा की तरह परफेक्ट बन गया।
जहां कुछ दिनों पहले ईशा ने ब्रिटिश म्यूजियम में पिंक बॉल को को- होस्ट किया, तो अब वह फैशन डिनर में दिखीं। हालांकि, इस बार बॉल की तरह मां नीता अंबानी उनके साथ नहीं दिखीं। लेकिन, 34 साल की ईशा यहां बिना हीरे- पन्ने की ही बेहद क्लासी और पावरफुल स्टाइल दिखाकर बाजी मार गईं। जिसके आगे तो फरंगी हसीनाओं का स्टाइल भी फीका पड़ गया। और, भला होता भी क्यों न ईशा ने अपने लुक में एक- एक एलिमेंट का खास ख्याल जो रखा है। तभी तो उनका स्टाइल सबकी बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ गया। (फोटो साभार: @gupta_eshaaa)
कस्टम आउटफिट पहन हुईं तैयार
ईशा ने गाला डिनर के लिए Wiederhoeft की कस्टम आउटफिट को सिलेक्ट किया। जिसमें तीन अलग-अलग एलिमेंट्स को बड़ी-ही खूबसूरती से साथ लाकर उनके लुक को डिजाइन किया गया, जो ब्रांड के स्प्रिंग समर 2025 कॉउचर का हिस्सा है। जिसमें उन्होंने ईशा गुप्ता ने जेमी और अली के साथ मिलकर स्टाइल किया। जहां ईशा का लुक कमाल का लगा।
कॉर्सेट के साथ क्रॉप ब्लेजर का कॉम्बो लगा शानदार
ईशा की वाइन कलर की आउटफिट के अपर पोर्शन को कॉर्सेट और ब्लेजर के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ क्लासी लुक दिया। जहां कॉर्सेट एकदम बॉडी फिटेड है, तो ऊपर पहना गया हूबहू सेम रंग का ब्लेजर क्रॉप्ड पैटर्न में है। जिसे पैडिड शोल्डर, चमचाते स्टोन वाले फ्रंट बटन और क्रॉप हेम के साथ फुल स्लीव्स दी गई।
स्कर्ट को दिया स्लिट कट
अब अपर पोर्शन में जब इतना सब हो रहा है, तो ईशा ने स्कर्ट को सिंपल ही रखा। जिससे लुक में स्टाइल और बैलेंस का परफेक्ट मेल देखने को मिला। पेंसिल सिल्हूट वाली लो वेस्टलाइन, एंकल लेंथ हेम स्कर्ट की बैक में स्लिट कट दिया, जो फिगर हगिंग स्कर्ट में भी वॉक करने में आसानी दे रहा है। जिसे पहनी ईशा का स्टाइलिश रूप बेहद स्टनिंग लगा।
इस बार जूलरी को नहीं किया एक्स्ट्रा
ईशा के कपड़ों की तरह ही उनके और परिवार की सारी महिलाओं के लाखों- करोड़ों के हीरे, पन्ने या फिर बेशकीमती रत्नों से जड़े गहने भी हर लुक की हाइलाइट बनते हैं, लेकिन इस बार ईशा ने ऐसा कुछ नहीं किया। वह नो जूलरी लुक फॉलो करते हुए अपनी आउटफिट को फ्लॉन्ट कर छा गईं।
ऐसा दिया फाइनल टचआखिर में अपने लुक को ईशा ने ब्लैक पंप हील्स के साथ स्टाइल करते हुए बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ कानों के पीछे करके खुला छोड़ा। वहीं, मेकअप के लिए भी ग्लॉसी न्यूड लिप्स के साथ सबकुछ सटल ही रखा। जिससे ईशा का स्कर्ट में लुक हमेशा की तरह परफेक्ट बन गया।
You may also like

रविंद्र जडेजा ने मांगी राजस्थान की कप्तानी... संजू सैमसन को मिलेगी CSK की कमान? ऑक्शन से पहले ही होगा बड़ा खेल

क्या यामी गौतम-इमरान हाशमी की 'हक़' को मिलेगा टैक्स-फ्री का तमगा?

कैबिनेट : निर्यात मिशन को मंजूरी, छोटे उद्योगों को मिलेगा लाभ

36 दिन बाद खुलासा, दबाव और धमकियों से परेशान युवक ने दी थी जान

मुस्कान बेबी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया




