Next Story
Newszop

कौन है ये खूबसूरत लड़की? जिसके पलटते ही ऐश्वर्या राय का नूर लगा पानी कम, साड़ी में प्रणिता की फोटो खींचने मची होड़

Send Push
कान्स फिल्म फेस्टिवल अब खत्म होने की ओर है। 12 दिन तक चलने वाले इस इवेंट में हर साल की तरह एक से एक खूबसूरत हसीनाओं के फैशन का जलवा देखने को मिला। कान्स क्वीन के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने इस बार जब रेड कार्पेट पर साड़ी पहन मांग में सिंदूर लगाकर आईं तो किसी का दिल खुश हो गया, सालों बाद कान्स में उन्हें इस तरह के अवतार में देखा गया था। लेकिन सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री से भी खूबसूरत एक्ट्रेस ने कान्स के रेड कार्पेट पर सुर्खियां बटोरी हैं। इतना ही नहीं साड़ी में लाइमलाइट बटोर रही एक हसीना का वीडियो वायरल भी हो रहा है, जो और कोई नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष हैं। जिनके आगे ऐश्वर्या राय का नूर भी कुछ खास नहीं लग रहा है। यकीन आ आए तो आप खुद ही देख लीजिए। किस डिजाइनर की पहनी साड़ीकन्नड़ , तेलुगु , तमिल , हिंदी और मलयालम फिल्मों में नजर आ चुकी प्रणिता सुभाष खूबसूरती और स्टाइलिश अवतार को जानी जाती है। कान्स में शानदार अपीरियंस से दिल जीतने के लिए हसीना ने भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी की पेस्टल कलर की साड़ी पहनी थी। जबकि उन्हे स्टाइल करने का काम स्टाइलिस्ट Harmann & Vineti ने किया है। कैसी है प्रणिता की पेस्टल साड़ीकान्स के रेड कार्पेट पर देसी अंदाज में स्पॉट हुई्ं प्रणिता सुभाष के एलिगेंट लुक हर किसी को पसंद आ रहा है। साड़ी की डिटेलिंग की बात करें तो ये सिल्वर मोटिफ्स, लाइट पिंक थ्रेड वर्क और इंट्रीकेट एंब्रॉयडरी से सजी हुई है। एक शोल्डर पर कर्व पैटर्न डिजाइन साड़ी का पल्लू है तो दूसरे पर पीच कलर का लाइटलेट दुपट्टा अटैच किया है, जो एक ट्रेल की तरह दिख रहा है। जबकि बैकलेस ब्लाउज ग्लैम एड करने का काम कर रहा है। प्रणिता सुभाष का एलिगेंट लुक
मिनिमल जूलरी ने बढ़ाया एलिगेंसप्रणिता सुभाष ने अपनी साड़ी की शाइन को बरकार रखने के लिए मिनिमल जूलरी ही सिलेक्ट की थी। उन्होंने कानों में पर्ल इयररिंग, एक हाथ में ब्रेसलेट तो दूसरे हाथ की उंगली में अंगूठी पहनी है। सिल्की स्ट्रेट बाल और ग्लॉसी मेकअप हसीना के नूर को बढ़ा रहा है। और, उनका अंदाज ऐश्वर्या राय के कान्स लुक को मात दे रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now