मानेसर
एनसीआर का शहर मानेसर नोएडा के नज़दीक घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह गुरुग्राम में स्थित एक औद्योगिक केंद्र है। इसे न्यू गुड़गांव के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप यहां आ रहे हैं, तो बता दें, यहां आकर दमदमा झील के पास पिकनिक मनाने से लेकर माता शीतला देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने से लेकर सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में पक्षियों को देखने का आनंद ले सकते हैं। यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। बता दें, यहां आपको चारों ओर हरियाली देखने को मिलेगी, ऐसे में आपको ठंडक महसूस होती रहेगी।
अलवर
ग्रेटर नोएडा से लगभग 188 किमी दूर स्थित अलवर भी आप घूमने- फिरने जा सकते हैं। बता दें, पहाड़ी की चोटी पर स्थित अलवर किला एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। सरिस्का टाइगर रिजर्व, सिलिसेढ़ लेक पैलेस और पुराना करणी माता मंदिर कुछ अन्य दर्शनीय स्थल हैं। बता दें, दो दिन का ट्रिप आप यहां आराम से कर सकते हैं और घूमने - फिरने का ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
अगर आप वाइल्ड लाइफ देखने के शौकीन हैं, तो इस चिलचिलाती गर्मी से कुछ पल की राहत चाहते हैं तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आया जा सकता है। हरे- भरे ठंडे जंगलों में आप बंगाल के बाघों, तेंदुओं, हाथियों और विभिन्न पक्षी प्रजातियों को देखने के लिए सफारी पर जा सकते हैं।
शिमला
पहाड़ियों की रानी के रूप में जाना जाने वाला शिमला घूमने के लिए अच्छी जगह है, जो लगभग 406.1 km दूर है। ये एक ठंडा हिल स्टेशन हैं, जहां आकर आपका मन खुश हो जाएगा। इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर आने वाले पर्यटक , पैराग्लाइडिंग, शिमला से कालका तक टॉय ट्रेन की सवारी या हेरिटेज वॉक का आनंद ले सकते हैं।
मैक्लोडगंज
अगर आप ग्रेटर नोएडा से निकलकर कुछ पल शांति के चाहते हैं, मैक्लोडगंज आना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वहीं अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन तो यहां घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। बता दें, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तुलना में ये जगह काफी ठंडी है। यहां आकर आप बौद्ध मंदिरों और मठों में भी जा सकते हैं।
You may also like
केविन डी ब्रुएने को मैनचेस्टर सिटी का खास सम्मान, अकादमी में बना मोज़ेक और सड़क का नाम किया समर्पित
Rajasthan: पीएम मोदी बीकानेर में आमजन को देंगे ये बड़ी सौगातें, इस स्थान पर जनसभा को करेंगे संबोधित
बैंकिंग फ्रॉड से अब मिलेगी राहत, हर बैंक को मिलेगा अपना खास नेशनल कॉलिंग नंबर
रणथम्भौर की टेरेटरी वॉर! सत्ता के लिए बाघिन एरोहेड और नूरी के बीच जबरदस्त, इन्टरनेट पर आग की तरह फ़ैल रहा वीडियो
IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले अजीब सवाल और उनके उत्तर