Next Story
Newszop

कानपुर: मुंहबोले चाचा ने नाबालिग को अगवा कर एक लाख में बेचा, फिर महिला ने ढाई लाख में अधेड़ से किया सौदा

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। कानपुर में एक युवक ने नाबालिग को भतीजी बनाकर अगवा कर लिया। इसके बाद जयपुर जाकर एक एनजीओ संचालिका को एक लाख में बेच दिया। खरीदने वाली महिला ने भी नाबालिग का शादी के लिए ढाई लाख में एक अधेड़ को सौदा कर दिया। छह दिनों में दो बार बेचे जाने की सूचना मौका पाकर नाबालिग ने परिजनों को दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पीड़िता को बरामद कर लिया। इसके साथ ही महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। वहीं, अगवा करने वाले चाचा की तलाश जारी है। कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास हंसपुरम निवासी एक मजदूर ने थाने में 16 वर्षीय बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी सौरभ मिश्रा को बेटी चाचा कहती थी। बेटी 30 मार्च की शाम को दुकान से सामान लेने गई थी। इसी दौरान सौरभ मिश्रा ने उसका अपहरण कर लिया। पुलिस से शिकायत की लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। बीते पांच अप्रैल को बेटी ने लखनऊ निवासी जीजा को कॉल कर संपर्क किया। शादी के लिए अधेड़ से किया सौदापीड़िता ने बताया कि सौरभ ने उसे जयपुर के अंखुरिया इलाके में सामाजिक संस्था चलाने वाली महिला को एक लाख रुपए में बेच दिया। इसके बाद महिला ने शादी के नाम पर उसे नागौर जिले में एक अधेड़ को ढाई लाख में बेच दिया है। अधेड़ शादी करना चाहता है। मानव तस्करी की बात सामने आते ही कानपुर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने अंखुरिया इलाके से नाबालिग को ढूंढ़ निकाला। मुख्य आरोपी गिरफ्तारपुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर प्रेम नगर पुलिया के पास से खरीदने वाली महिला गायत्री (52) और साथी हनुमान को गिरफ्तार कर लिया। नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि नाबालिग के अपहरण का मुख्य आरोपी सौरभ और उसका परिवार फरार है। मामले से जुड़े आरोपियों पर मानव तस्करी, दुष्कर्म, षड़यंत्र की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल कराएगी।
Loving Newspoint? Download the app now