लखनऊ: लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी के पलासियो मॉल में समय पूरा होने पर बार से बाहर निकलने को लेकर तीन युवकों और उनके साथ मौजूद महिला डॉक्टर का बाउंसरों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में नोकझोंक मॉल की पर्किंग तक पहुंच गई। युवक ने दोस्त की पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली गार्ड के पीठ में जा लगी। इसके बाद कार से भाग रहे युवकों और महिला डॉक्टर को बाउंसरों और गाडों ने बंधक बना लिया।
मॉल की वायरल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिख रहा है कि कई बाउंसर और गार्डों ने 4 मिनट 39 सेकंड तक महिला डॉक्टर और युवकों की बर्बरता से डंडों से पिटाई की। करीब दो मिनट तक तो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में गार्डों ने चारों को पीटा। यही नहीं महिला डॉक्टर से अभद्रता की गई। पहले पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए तीन युवकों और महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेल दिया है। बाद में वायरल फुटेज देखने के बाद अज्ञात बाउंसरों और गार्डों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
गोमतीनगर निवासी डीफार्मा की पढ़ाई कर रहा हर्ष मिश्रा, सुशांत गोल्फ सिटी निवासी शराब व्यपारी प्रिंस वर्मा, खलीलाबाद निवासी रोहित पटेल और सुशांत गोल्फ सिटी निवासी संविदा पर सरकारी महिला डॉक्टर शुक्रवार रात को स्विफ्ट कार से पालियो मॉल स्थित टॉनिक क्लब में गए थे। पुलिस का दावा है कि रात अधिक हो गई थी, जिसके चलते क्लब के बाउंसरों ने चारों को बाहर निकलने के लिए कहा।
इस बात को लेकर बाउंसरों और चारों लोगों में विवाद हो गया। रोहित और प्रिंस बाहर निकल आए, लेकिन हर्ष और महिला डॉक्टर अंदर ही रुके थे। कुछ देर में वे दोनों भी बाहर पार्किंग में आ गए। पार्किंग में बाउंस और गार्ड दिखे तो फिर से नोकझोंक होने लगी। हर्ष ने रोहित की पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग में बाउंसर पुरुषोतम की पीठ में गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया।
यह घटना पूरे मॉल में तैनात बाउंसरों और गार्डों तक फैल गई। घटना के बाद कार से भाग रहे तीन युवकों और उनके साथ मौजूद महिला डॉक्टर को बाउंसरों और गार्डों ने बंधक बना लिया। मॉल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज शनिवार रात को वायरल हुई। 4 मिनट 39 सेकंड की फुटेज में लगातार बाउंस और गार्ड चारों लोगों को बेहरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर डंडों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में दिख रहा है कि घटना की सूचना पर बाइक से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे।
पुलिसकर्मियों के सामने ही करीब दो मिनट तक चारों को बुरी तरह पीटा गया। यही नहीं महिला डॉक्टर के साथ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही अभद्रता और अश्लील हरकत की गई। पुलिस ने इस मामले में हर्ष, प्रिंस, रोहित व महिला डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।
क्या बाउंसरों और गार्डों के पास बर्बरता से पीटने का है अधिकार ?
घटना की वायरल फुटेज देख कर हर कोई यही कह रहा है कि क्या बाउंसरों और गार्डों के पास यह अधिकार है कि वह किसी को इतनी बर्बरता से पीटने का अधिकार है। यही नहीं खुलेआम महिला डॉक्टर के साथ मारपीट, अभद्रता और अश्लील हरकत की गई। इस मामले में डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल का कहना है कि मॉल में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। फुटेज देखने के बाद अज्ञात बाउंसरों और गार्डों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फुटेज की मदद से आरोपितों की शिनाख्त की जाएगी।
मॉल की वायरल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिख रहा है कि कई बाउंसर और गार्डों ने 4 मिनट 39 सेकंड तक महिला डॉक्टर और युवकों की बर्बरता से डंडों से पिटाई की। करीब दो मिनट तक तो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में गार्डों ने चारों को पीटा। यही नहीं महिला डॉक्टर से अभद्रता की गई। पहले पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए तीन युवकों और महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेल दिया है। बाद में वायरल फुटेज देखने के बाद अज्ञात बाउंसरों और गार्डों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
गोमतीनगर निवासी डीफार्मा की पढ़ाई कर रहा हर्ष मिश्रा, सुशांत गोल्फ सिटी निवासी शराब व्यपारी प्रिंस वर्मा, खलीलाबाद निवासी रोहित पटेल और सुशांत गोल्फ सिटी निवासी संविदा पर सरकारी महिला डॉक्टर शुक्रवार रात को स्विफ्ट कार से पालियो मॉल स्थित टॉनिक क्लब में गए थे। पुलिस का दावा है कि रात अधिक हो गई थी, जिसके चलते क्लब के बाउंसरों ने चारों को बाहर निकलने के लिए कहा।
इस बात को लेकर बाउंसरों और चारों लोगों में विवाद हो गया। रोहित और प्रिंस बाहर निकल आए, लेकिन हर्ष और महिला डॉक्टर अंदर ही रुके थे। कुछ देर में वे दोनों भी बाहर पार्किंग में आ गए। पार्किंग में बाउंस और गार्ड दिखे तो फिर से नोकझोंक होने लगी। हर्ष ने रोहित की पिस्टल से कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग में बाउंसर पुरुषोतम की पीठ में गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया।
यह घटना पूरे मॉल में तैनात बाउंसरों और गार्डों तक फैल गई। घटना के बाद कार से भाग रहे तीन युवकों और उनके साथ मौजूद महिला डॉक्टर को बाउंसरों और गार्डों ने बंधक बना लिया। मॉल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज शनिवार रात को वायरल हुई। 4 मिनट 39 सेकंड की फुटेज में लगातार बाउंस और गार्ड चारों लोगों को बेहरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर डंडों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में दिख रहा है कि घटना की सूचना पर बाइक से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे।
पुलिसकर्मियों के सामने ही करीब दो मिनट तक चारों को बुरी तरह पीटा गया। यही नहीं महिला डॉक्टर के साथ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही अभद्रता और अश्लील हरकत की गई। पुलिस ने इस मामले में हर्ष, प्रिंस, रोहित व महिला डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।
क्या बाउंसरों और गार्डों के पास बर्बरता से पीटने का है अधिकार ?
घटना की वायरल फुटेज देख कर हर कोई यही कह रहा है कि क्या बाउंसरों और गार्डों के पास यह अधिकार है कि वह किसी को इतनी बर्बरता से पीटने का अधिकार है। यही नहीं खुलेआम महिला डॉक्टर के साथ मारपीट, अभद्रता और अश्लील हरकत की गई। इस मामले में डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल का कहना है कि मॉल में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। फुटेज देखने के बाद अज्ञात बाउंसरों और गार्डों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फुटेज की मदद से आरोपितों की शिनाख्त की जाएगी।
You may also like
बगराम एयरबेस छोड़िए, एक इंच जमीन नहीं देंगे... तालिबान सेना प्रमुख की ट्रंप को दो-टूक, कसा तंज
शातिर गैंग के गिरफ्त में फंस गया था 13 साल का यश, फ्री फायर गेम में 14 लाख गंवाने के बाद की आत्महत्या
Pakistan Debt Disclosure: पाकिस्तान ने कर्ज के आंकड़ों में क्या छुपाया कि अमेरिका ने दिया अल्टीमेटम, भारत से तो कनेक्शन नहीं?
मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़ने पर बवाल, मुस्लिम युवक को भीड़ ने किया पुलिस के हवाले , इलाके में भारी फोर्स तैनात
अमेरिका से जारी व्यापार बातचीत के बीच पीएम मोदी ने 'मेड इन इंडिया' पर दिया ज़ोर