दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बार फिर उनकी दुखद मौत को लेकर बहस छेड़ दी है। शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसमें उन्होंने दावा किया कि सुशांत के निधन से महीनों पहले एक तांत्रिक ने उनके परिवार को चेतावनी दी थी कि वह मार्च 2020 के बाद जिंदा नहीं रहेंगे।   
   
श्वेता ने अपने भाई की मौत के बाद एक मनोवैज्ञानिक सत्र के दौरान उन्हें जो बताया गया था, उसे याद करते हुए शुरुआत की। उन्होंने खुलासा किया कि मनोवैज्ञानिक ने कहा था कि सुशांत को भावनात्मक रूप से तोड़ने के लिए उनकी जिंदगी में किसी को प्लांट किया गया था। कीर्ति ने कहा, 'भाई किसी तरह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे थे। मुझे नहीं पता कि बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसी है, क्या है, लेकिन उन्हें लगा कि मनोवैज्ञानिक ने मुझे यही बताया था। किसी को उनकी जिंदगी में इसलिए डाला गया था ताकि उन्हें तोड़ा जा सके।'
     
सुशांत सिंह की बहन ने किया खुलासा CBI की क्लोजर रिपोर्ट में हुए खुलासों के बीच दिवंगत अभिनेता की बहन ने आगे दावा किया कि उनकी बड़ी बहन को एक बार एक फोन आया था जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई थी कि सुशांत काले जादू के प्रभाव में है। उन्होंने कहा, 'पता है, एक फोन भी आया था जिसमें मेरी दीदी को बताया गया था कि वह मार्च के बाद जिंदा नहीं बचेगा क्योंकि उस पर काला जादू चल रहा है। हम एक बहुत ही पढ़े-लिखे, वैज्ञानिक परिवार से हैं। यकीन नहीं किया हमने।' श्वेता ने बताया कि उस समय उनके परिवार ने इन दावों को अंधविश्वास बताकर खारिज कर दिया था।
   
रिया चक्रवर्ती पर बोलीं श्वेताइसी बातचीत के दौरान, श्वेता ने रिया चक्रवर्ती के बारे में भी बात की, जो सुशांत की मौत से पहले उनके साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने रिया का एक पुराना इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया जो उन्हें अजीब लगा।
   
श्वेता ने देखी अजीब पोस्ट सुशांत की बहन श्वेता ने कहा, 'एक बहुत अजीब सा उसने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ कविता लिखी थी और भाई ने भी उस कविता को लाइक किया था। इंस्टाग्राम फीड उनका था, जिसमें वो बोली थी कि 'तुम बहुत ऊपर उड़ रहे हो और तुम्हारे पंख काटने पड़ेंगे।' तो अजीब सा, अजीब थी कविता, मुझे लगता है कि वो अभी भी उनके इंस्टाग्राम पर है। और मैंने सोचा, क्यों? ये क्यों?'
   
      
रिया की पोस्ट बेचैन करने वालीश्वेता के अनुसार, यह पोस्ट पीछे मुड़कर देखने पर बेचैन करने वाली लगती है। उन्होंने आगे बताया कि मनोचिकित्सक से सलाह लेने के बाद उन्होंने रिया का इंस्टाग्राम दोबारा चेक किया और कविता दोबारा पढ़ी, जिससे वह और भी असहज हो गईं।
   
      
मनोचिकित्सक की चेतावनी पर देखने गईंश्वेता ने अंत में कहा कि उन्होंने मनोचिकित्सक की चेतावनियों, रिया की पोस्ट और अपने भाई के आखिरी महीनों को फिर से देखा और कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'भाई की मौत के बाद मनोचिकित्सक ने जब सब बताया तो मैं देखने गई थी, यह देखने के लिए कि सच में ये क्या सच है। तो इस तरह की कविता लिखी हुई है और उस समय वह भाई की जिंदगी में थी।'
  
श्वेता ने अपने भाई की मौत के बाद एक मनोवैज्ञानिक सत्र के दौरान उन्हें जो बताया गया था, उसे याद करते हुए शुरुआत की। उन्होंने खुलासा किया कि मनोवैज्ञानिक ने कहा था कि सुशांत को भावनात्मक रूप से तोड़ने के लिए उनकी जिंदगी में किसी को प्लांट किया गया था। कीर्ति ने कहा, 'भाई किसी तरह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे थे। मुझे नहीं पता कि बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसी है, क्या है, लेकिन उन्हें लगा कि मनोवैज्ञानिक ने मुझे यही बताया था। किसी को उनकी जिंदगी में इसलिए डाला गया था ताकि उन्हें तोड़ा जा सके।'
सुशांत सिंह की बहन ने किया खुलासा CBI की क्लोजर रिपोर्ट में हुए खुलासों के बीच दिवंगत अभिनेता की बहन ने आगे दावा किया कि उनकी बड़ी बहन को एक बार एक फोन आया था जिसमें उन्हें चेतावनी दी गई थी कि सुशांत काले जादू के प्रभाव में है। उन्होंने कहा, 'पता है, एक फोन भी आया था जिसमें मेरी दीदी को बताया गया था कि वह मार्च के बाद जिंदा नहीं बचेगा क्योंकि उस पर काला जादू चल रहा है। हम एक बहुत ही पढ़े-लिखे, वैज्ञानिक परिवार से हैं। यकीन नहीं किया हमने।' श्वेता ने बताया कि उस समय उनके परिवार ने इन दावों को अंधविश्वास बताकर खारिज कर दिया था।
रिया चक्रवर्ती पर बोलीं श्वेताइसी बातचीत के दौरान, श्वेता ने रिया चक्रवर्ती के बारे में भी बात की, जो सुशांत की मौत से पहले उनके साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने रिया का एक पुराना इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया जो उन्हें अजीब लगा।
श्वेता ने देखी अजीब पोस्ट सुशांत की बहन श्वेता ने कहा, 'एक बहुत अजीब सा उसने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ कविता लिखी थी और भाई ने भी उस कविता को लाइक किया था। इंस्टाग्राम फीड उनका था, जिसमें वो बोली थी कि 'तुम बहुत ऊपर उड़ रहे हो और तुम्हारे पंख काटने पड़ेंगे।' तो अजीब सा, अजीब थी कविता, मुझे लगता है कि वो अभी भी उनके इंस्टाग्राम पर है। और मैंने सोचा, क्यों? ये क्यों?'
रिया की पोस्ट बेचैन करने वालीश्वेता के अनुसार, यह पोस्ट पीछे मुड़कर देखने पर बेचैन करने वाली लगती है। उन्होंने आगे बताया कि मनोचिकित्सक से सलाह लेने के बाद उन्होंने रिया का इंस्टाग्राम दोबारा चेक किया और कविता दोबारा पढ़ी, जिससे वह और भी असहज हो गईं।
मनोचिकित्सक की चेतावनी पर देखने गईंश्वेता ने अंत में कहा कि उन्होंने मनोचिकित्सक की चेतावनियों, रिया की पोस्ट और अपने भाई के आखिरी महीनों को फिर से देखा और कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'भाई की मौत के बाद मनोचिकित्सक ने जब सब बताया तो मैं देखने गई थी, यह देखने के लिए कि सच में ये क्या सच है। तो इस तरह की कविता लिखी हुई है और उस समय वह भाई की जिंदगी में थी।'
You may also like
 - भारत की धुरंधर कप्तान हरमनप्रीत कौर पर बरसता है पैसा, जानें कितनी है नेटवर्थ
 - Tulsi Vivah 2025 Date : तुलसी विवाह कब करें 1 या 2 नवंबर? जानें तुलसी विवाह की सही तारीख और महत्व
 - भारत के 53वें CJI होंगे जस्टिस सूर्यकांत, आजादी के बाद से अब तक कौन-कौन रहा चीफ जस्टिस, देखिए पूरी लिस्ट
 - दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने पहली बार की शी जिनपिंग से मुलाकात, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता से निपटने पर चर्चा
 - एनडीए पर अशोक गहलोत का तंज, कहा- सिर्फ 26 सेकंड में मेनिफेस्टो जारी कर नेता भागे




