जयपुर: अप्रैल के पहले ही सप्ताह में भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरे राजस्थान में लू का कहर जारी है। पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान का हाल तो सबसे बुरा है। वहां का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहां रविवार को सर्वाधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 1969 में अप्रैल के पहले सप्ताह में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। जैसलमेर भी पीछे नहीं है। जैसलमेर में भी रविवार को दिन का तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तरी राजस्थान के बीकानेर में 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के 41 में से 35 जिले ऐसे रहे जहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। 9 अप्रैल तक जारी रहेगा भीषण गर्मी और लू का दौरमौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किया गया ताजा बुलेटिन और भी डराने वाला है। मौसम बुलेटिन के मुताबिक आगामी पांच दिन तक पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहेगा। चार पांच जिलों को छोड़ पूरे प्रदेश में लू चलती रहेगी। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर सहित कुछ जिलों में अति उष्ण लहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि वे गर्म हवाओं से बचकर रहें। ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और धूप में बाहर निकलने से परहेज करें। खास तौर पर महिलाओं और छोटे बच्चों को सलाह दी गई है कि वे खुली धूप में घरों से बाहर ना निकलें। सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा टेंपरेचरभीषण गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तापमान का आंकड़ा काफी ऊपर पहुंच चुका है। जैसलमेर में रिकॉर्ड किया गया 45.0 डिग्री सेल्सियस का तापमान सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। इसी तरह बाड़मेर में सर्वाधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस का तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। गंगानगर में सामान्य से 6.9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 6.4 डिग्री सेल्सियस और चित्तौड़गढ़ में 6.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। अन्य कई शहरों में भी सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान यहां पढ़ेंबाड़मेर में 45.6 डिग्री सेल्सियसजैसलमेर में 45.0 डिग्री सेल्सियसबीकानेर में 43.3 डिग्री सेल्सियसचित्तौड़गढ़ में 43.2 डिग्री सेल्सियसजोधपुर में 43.0 डिग्री सेल्सियसकोटा में 42.4 डिग्री सेल्सियसचूरू में 42.4 डिग्री सेल्सियसजालोर में 42.0 डिग्री सेल्सियसगंगानगर में 41.7 डिग्री सेल्सियसभीलवाड़ा 41.6 डिग्री सेल्सियसवनस्थली में 41.6 डिग्री सेल्सियसलूणकरणसर में 41.6 डिग्री सेल्सियसपाली में 41.2 डिग्री सेल्सियसडूंगरपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियसफलोदी में 41.0 डिग्री सेल्सियसपिलानी में 41.0 डिग्री सेल्सियसडबोक में 40.9 डिग्री सेल्सियसअजमेर में 40.8 डिग्री सेल्सियसजयपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियसफतेहपुर में 40.3 डिग्री सेल्सियससिरोही में 40.0 डिग्री सेल्सियसअंता बारां में 40.0 डिग्री सेल्सियससीकर में 39.5 डिग्री सेल्सियसअलवर में 39.4 डिग्री सेल्सियसधौलपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियससंगरिया में 38.9 डिग्री सेल्सियसकरौली में 38.7 डिग्री सेल्सियसमाउंट आबू में 31.4 डिग्री सेल्सियस
You may also like
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर हाटपुरैनी हॉल्ट के पास पथराव, जांच में जुटे अधिकारी
Ashok Gehlot ने भगवंत मान पर साधा निशाना, कहा-पंजाब सरकार की प्राथमिकता...
नीतीश कुमार के आवास तक मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए कन्हैया कुमार, कहा 'लाठीचार्ज नहीं, नौकरी चाहिए'
PM Modi: जाने कौन हैं रामपाल कश्यप जिन्हें खुद पीएम मोदी ने अपने हाथों से पहनाएं जूते, थपथपाई पीठ भी....video हो रहा....
राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि से 58 लोगों की मौत