बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट को उनकी वित्तीय समझदारी और स्मार्ट निवेश के सिद्धांतों के लिए जाने जाते हैं। बड़ों के लिए नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी वॉरेन के फाइनेंशियल टिप्स बहुत काम आ सकते हैं।
अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चों को सिखाते हैं कि पैसे इतने ज्यादा जरूरी नहीं है और उनके पास जो कुछ भी है, उन्हें उसे लेकर संतुष्ट रहना चाहिए। लेकिन कुछ लोगों को वयस्क होने पर समझ आता है कि फाइनेंशियल प्लानिंग, बचत और निवेश भी जरूरी होता है। अगर आप भी एक पेरेंट हैं, तो आपको अपने बच्चे को वॉरेन बफेट के पैसों से संबंधित कुछ जरूरी सबक सिखाने चाहिए। इससे आपका बच्चा पैसों को बर्बाद नहीं करेगा बल्कि उन्हें संभालकर रखना सीखेगा।
फोटो साभार: x.com & pexels (Warren Buffett)
जल्दी शुरू करें
बच्चों को कम उम्र से ही पैसों के साथ हेल्दी रिलेशनशिप बनाने की सीख देनी चाहिए। जितना जल्दी वो पैसों की कीमत को समझ जाएंगे, उतना ही उनके लिए बेहतर होगा। पेरेंट्स अपने अनुभवों से भी बच्चों को पैसों की अहमियत सिखा सकते हैं। आप बच्चों को फाइनेंशियल किताबें पढ़ने के लिए भी कह सकते हैं।
सभी फोटो साभार: pexels
पैसे बचाने का सबक
पैसा कमाना ही जरूरी नहीं होता है बल्कि उसे बचाना भी जरूरी होता है। बच्चों को हमेशा पैसों की बचत करने की सीख दें। उन्हें बताएं कि उन्हें अपनी पूरी पॉकेट मनी खर्च नहीं करनी चाहिए। उन्हें गैर जरूरी चीजों पर पैसा खर्च करने के बजाय उन्हें कहीं निवेश कर देना चाहिए। वॉरेन खुद ये सलाह देते हैं।
जरूरत और इच्छा के बीच फर्क करो

पेरेंट्स को अपने बच्चों को अपनी जरूरतों और इच्छाओं के बीच में फर्क करना सिखाना चाहिए। बच्चों को ये पता होना चाहिए कि उनके जीने के लिए पहले क्या जरूरी है और किन चीजों के बिना रहा जा सकता है। ऐसा कर के बच्चे पैसों को बर्बाद करने से बच सकते हैं।
खुद में निवेश करें
वॉरेन भी यही कहते हैं कि सबसे अच्छी इंवेस्टमेंट होती है खुद में निवेश करना। आप लगातार सीखते रहें, किताबें पढ़ें और अपने स्किल्स को बेहतर करने का काम करें। आप अपने बच्चे को जहां से भी हो सकता है या हर संभव जगह से ज्ञान लेने की सीख दें। जब आप खुद स्किल्ड होंगे, तब आप कुछ भी कर सकते हैं।
उद्यमी मानसिकता को बढ़ावा दें
मां-बाप को हमेशा अपने बच्चों को आगे बढ़ने और कुछ अलग सोचने के लिए प्रोसाहित करना चाहिए। आप हमेशा अपने बच्चों को बड़े सपने देखने और कुछ बेहतर करने के लिए प्रयास करने की सीख दें। वॉरेन ने खुद 6 साल की उम्र में ही बहुत पहले ही शुरुआत कर दी थी जब वह गम और अखबार बेचा करते थे।
You may also like
Poco C75 5G : 8000 रुपये से कम में 5G फोन Poco C75 5G पर फ्लिपकार्ट का धमाकेदार ऑफर
वक़्फ़ क़ानून पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कुछ प्रावधानों पर जारी हो सकता है स्टे ऑर्डर
IPL के बीच में चला BCCI का चाबुक, BGT में खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ को निकाला
भाजपा नेता पर फायरिंग की घटना, राजनीतिक साजिश का आरोप
OPS Scheme: 19 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, फिर से लागू होगी पुरानी पेंशन योजना