Next Story
Newszop

'शादी हो जाए, आजीवन ब्रह्मचारी रहूंगा', 'भूल चूक माफ' ट्रेलर में रोज अपनी हल्दी देख राजकुमार राव ने पीटा माथा

Send Push
राजकुमार राव-वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' का ट्रेलर जारी हो गया है। मैडॉक फिल्म्स की ये कहानी नई नजर आ रही है और यही वजह है कि ट्रेलर देख लोग लगातार फिल्म की तारीफें करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में कहानी कुछ ऐसी है कि राजकुमार राव की शादी की तैयारी हल्दी सेरिमनी पर आकर अटक गई है और बात शादी तक पहुंच ही नहीं पा रही। इस फिल्म में राजकुमार राव के लिए शादी मुसीबत बन गई है। रोमांटिक फैंटेसी कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' के 2 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में भरपूर एंटरटेनमेंट है। हर सीन में राजकुमार राव बस छा गए हैं। रंजन के किरदार में राजकुमार राव अपनी तितली (वामिका) से शादी करना चाहते हैं। दो महीने में सरकारी नौकरी करने को कहते हैंदोनों घर से भाग भी जाते हैं लेकिन फिर आखिरकार पुलिस स्टेशन में वे पकड़ कर लाए जाते हैं। पुलिस वाले इन दोनों के घरवालों को समझाते हैं कि इससे पहले दोनों दोबारा भागें इनकी शादी करवा दो। वहीं लड़की के पिता रंजन से दो महीने में सरकारी नौकरी करने को कहते हैं और फिर शादी करवाने की बात करते हैं। शादी के लिए राजकुमार राव मंदिर में घुटने टेकने लगते हैं वो कहते हैं- दो महीने में सरकारी नौकरी ले आओ तो तितली तुम्हारी। ये सुनकर राजकुमार राव कहते हैं- 2 महीने में गैस का सिलेंडर नहीं भरता तो 2 महीने में क्या होगा? आखिरकार इस शादी के लिए राजकुमार राव मंदिर में घुटने टेकने लगते हैं और तरह-तरह की मन्नतें मांगते दिख रहे। कभी कहते हैं- बाल मुंडवाऊंगा तो कभी 16 सोमवार का व्रत रखने की बात कहते हैं। फिर वो भगवान के सामने आजीवन ब्रह्मचारी रहने की बात करते हैं तो पीछे से कोई टोकता है कि मन्नत मांग रहे हो कि केबीसी खेल रहे हो? रोज सिर्फ उनकी हल्दी ही हो रही हैअब आगे राजकुमार राव की शादी की तैयारी धूमधाम से हो रही है, लेकिन जिस दिन 30 तारीख को शादी होनी है उन्हें पता लगता है कि वो तारीख कल है और ऐसा उनके साथ रोज होता है। वो एक तारीख पर अटक कर रह गए हैं और रोज सिर्फ उनकी हल्दी ही हो रही है। यानी हर दिन उनकी हल्दी ही होती दिख रही है और आखिरकार वो परेशान हो जाते हैं। यकीनन इन सबमें ऑडियंस को भी खूब मजा आनेवाला है। शादी के लिए उतावले रंजन सभी से माफी मांगने लगता हैहालांकि, वो डॉक्टर, भगवान, पंडित, तांत्रिक सबका सहारा लेते हैं और पानी में भी छलांग भी लगा देते हैं। इसके बावजूद 15 दिन तक उनकी शादी का दिन आता ही नहीं। इसके बाद उन्हें कोई कहता है कि शायद उनसे अनजाने में किसी का दिल दुखा होगा। ये सुनते ही शादी के लिए उतावला रंजन सभी से माफी मांगने लगता है। अब वो शादी का दिन आता है या नहीं, देखना है कि आखिर राजकुमार राव अपनी शादी के लिए करते क्या हैं। मेडॉक वाले इतनी बढ़िय़ा कहानी कहां से लाते हैंलोगों को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। एक ने कहा है- ऐसी ही फिल्म चाहिए बॉलीवुड में। एक और ने कहा- इसी कहानी पर एक हॉलीवुड हॉरर फिल्म बनी थी जिसमें कुछ लोग सड़क पर चलते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। और अब वे उसी सड़क पर फंस जाते हैं और हर रोज़ दुर्घटना होते देखते हैं। मैडॉक फिल्म्स ने इसे कॉमेडी में बदल दिया। बढ़िया, ट्रेलर ने मजे दिला दिए।' एक फैन ने कहा- ये अनएक्सपेक्टेड था, सच में मेडॉक वाले इतनी बढ़िय़ा कहानी कहां से लाते हैं। ये फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज हो रही है।
Loving Newspoint? Download the app now