सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव कुंदावली से धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया पर जब तस्वीरें वायरल हुई और ग्रामीणों की शिकायत पर कि गांव में बने एक मकान में अस्थायी चर्च बनाकर वहां लोगों का ईसाई रूप में धर्मांतरण कराए जानें का मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए छापा मारा पुलिस की छापेमारी से पूर्व कई लोग भाग गए लेकिन पुलिस ने मौके पर मौजूद मिले चार लोगों को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले से संबंधित पूछतांछ शुरू कर दी है।
दरअसल कुंदावली गांव के एक मकान में कासगंज और बिसौली क्षेत्र के कुछ लोग आए हुए थे। साथ ही लगभग 30 लोग धर्मांतरण के लिए बुलाए जाने का शोर ग्रामीणों बीच चर्चा का केंद्र बन गया। धर्मांतरण शपथ की तस्वीरें वीडियो जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई और ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो इस्लामनगर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
ग्रामीणों के अनुसार कासगंज के शख्स ने यहां 20 लोगों का धर्मांतरण कराया। बीते रविवार को पानी से भरे कुंडे में खड़ा कर उन्हें शपथ दिलाई जा रही है। जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ है। यहां जुटे कुछ लोग पहले ही ईसाई धर्म अपना चुके थे। बाकी यहां जुटाए गए लोगों के साथ भी धर्मांतरण का खेल खेलने की कोशिश की जा रही थी।
सीओ बिल्सी संजीव सिंह ने बताया कि रविवार को एक्स ट्वीट के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि गांव कुंदावली में प्रार्थना सभाएं करता है। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची आसपास के लोगों से पता चला कि कासगंज निवासी हृदेश नामक व्यक्ति गांव में आकर प्रार्थना संभाए करता है। इसके अलावा अन्य जानकारी की गई कोई भी ऐसा व्यक्ति अभी तक नहीं मिला जिसका धर्मांतरण कराया गया हो। फिर भी धर्मांतरण की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। यदि पुष्टि होती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल कुंदावली गांव के एक मकान में कासगंज और बिसौली क्षेत्र के कुछ लोग आए हुए थे। साथ ही लगभग 30 लोग धर्मांतरण के लिए बुलाए जाने का शोर ग्रामीणों बीच चर्चा का केंद्र बन गया। धर्मांतरण शपथ की तस्वीरें वीडियो जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई और ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो इस्लामनगर थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
ग्रामीणों के अनुसार कासगंज के शख्स ने यहां 20 लोगों का धर्मांतरण कराया। बीते रविवार को पानी से भरे कुंडे में खड़ा कर उन्हें शपथ दिलाई जा रही है। जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ है। यहां जुटे कुछ लोग पहले ही ईसाई धर्म अपना चुके थे। बाकी यहां जुटाए गए लोगों के साथ भी धर्मांतरण का खेल खेलने की कोशिश की जा रही थी।
सीओ बिल्सी संजीव सिंह ने बताया कि रविवार को एक्स ट्वीट के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि गांव कुंदावली में प्रार्थना सभाएं करता है। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची आसपास के लोगों से पता चला कि कासगंज निवासी हृदेश नामक व्यक्ति गांव में आकर प्रार्थना संभाए करता है। इसके अलावा अन्य जानकारी की गई कोई भी ऐसा व्यक्ति अभी तक नहीं मिला जिसका धर्मांतरण कराया गया हो। फिर भी धर्मांतरण की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। यदि पुष्टि होती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपका दिमागˈ न हिला तो कहना
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकलˈ गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1ˈ रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
रांची में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा
राजस्थान में पोते द्वारा दादा की हत्या का चौंकाने वाला मामला