Next Story
Newszop

मोबाइल तोड़ने से तमतमाई पत्नी ने दिखाया रौद्र रूप, 10 मिनट में 'पति परमेश्वर' को जड़ दिए 15 थप्पड़

Send Push
कुंदन पाल, ललितपुर: पति और पत्‍नी के बीच झगड़े के वीडियो आएदिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ताजा केस ललितपुर का है। यहां एक पति को पत्‍नी के साथ दबंगई दिखाना भारी पड़ गया। किसी बात पर विवाद हुआ और युवक ने पत्‍नी का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। फिर क्‍या था। गुस्‍से से तमतमाई पत्‍नी पर मानो भूत सवार हो गया। उसने 10 मिनट के भीतर दनादन 15 से ज्‍यादा थप्‍पड़ जड़ दिए। मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने महिला को रोकने का बहुत प्रयास किया पर वह पति के बाल पकड़कर लटकी रही। किसी तरह युवक को उससे छुड़ाया गया। वायरल वीडियो में महिला नशे में दिख रही है।



यह वीडियो 9 अगस्‍त का बताया जा रहा है। कोतवाली सदर क्षेत्र के इलाईट चौराहे के निकट पति ने पत्नी का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। मोबाइल तोड़े जाने से पत्नी गुस्से में आ गई और वह पति को मारने लगी। यह नजारा देख पुलिसकर्मी बचाने पहुंचे, लेकिन पत्नी ने एक नहीं सुनी। उसने 12 बार पति को बाल पकड़कर घसीटा। पुलिसकर्मी महिला को समझाते रहे, लेकिन उसने एक नहीं सुनी।





पति ने ही पिलाई थी शराब: पत्‍नीपत्नी ने बताया कि उसने युवक से लव मैरिज की थी। वह सामान्य जाति से है जबकि पति आदिवासी समाज से है। पति उसके साथ ग्वालियर और इंदौर गया था जहां उसने मारपीट की थी। पति ने ही उसे शराब पिलाई थी। पति-पत्नी के बीच हुआ मारपीट का मामला लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



क्‍या बोली पुलिस?कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने बताया कि किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। वह घटना की जानकारी कर रहे हैं। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now