Next Story
Newszop

अगर कल मीट नहीं भेजा तो परसों से काट ही नहीं पाएगा, पुलिसवाले की दुकानदार को धमकी- तू जानता नहीं मैं कौन हूं

Send Push
रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से पुलिस की वर्दी पर दाग लगाने वाली शर्मनाक हरकत सामने आई है। रोहटा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे कथित तौर पर नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं और एक चिकन शॉप के दुकानदार से मीट की मांग करते हुए धमकी देते नजर आ रहे हैं।



तीन मिनट के इस वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज अनिल कुमार अपने साथ ग्राम प्रधान के चंद्रपाल के भतीजे राजन के साथ दुकान पर पहुंचते हैं। वीडियो में वह दुकानदार से डेढ़ किलो मुर्गे का मीट, कलेजी, पोटा और पंजे खास तरीके से तैयार करके चौकी पर भेजने की बात कहते हैं। दुकानदार जब बताता है कि मीट खत्म हो गया है और अब कल ही उपलब्ध होगा।



इस जवाब को सुनकर चौकी इंचार्ज गुस्से में आ जाते हैं और वर्दी की हनक दिखाते हुए धमकी देते हैं। चौकी इंचार्ज दुकानदार से कहते हैं तू जानता नहीं मैं कौन हूं। अगर कल मीट नहीं भेजा तो परसों से काट ही नहीं पाएगा। दुकानदार डर के मारे हां में हां मिलाते हुए अगले दिन मीट भेजने का आश्वासन दे देता है।



यह वीडियो शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। इसमें अनिल कुमार सादी वर्दी में अपनी गाड़ी में बैठे दिखाई दे रहा है। वही ड्राइविंग सीट पर ग्राम प्रधान का भतीजा बैठा दुकानदार पर दबाव बनाते हुए मीट भिजवाने की जिद करते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो दरोगा अनिल कुमार डेढ़ साल से रोहटा थाना क्षेत्र में तैनात है और ग्राम प्रधान का भतीजा राजन अक्सर इसके साथ ही रहता है।



वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला गंभीर देखते हुए एसएसपी मेरठ ने एसपी देहात अभिजीत कुमार को जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now