Next Story
Newszop

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रंप ने दी बधाई, भारतीय प्रधानमंत्री ने कुछ यूं दिया जवाब

Send Push
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन कॉल और बधाई के लिए आभार व्यक्त किया। यह जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है।



भारतीय प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, फोन कॉल और गर्मजोशी भरे शुभकामनाओं के लिए मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।





ट्रंप ने मोदी को बताया था दोस्तहाल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप ने एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!'



पीएम मोदी ने भी दिया जवाब

ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा था कि हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।



भारत दौरे पर अमेरिका के मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच

बता दें अमेरिका के मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता (बीटीए) पर बातचीत के लिए भारत के दौरे पर हैं। वह अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (दक्षिण एवं पश्चिम एशिया) हैं। व्यापार समझौते पर बात पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर आई नरमी के बाद फिर तेज हुई है।



प्रस्तावित व्यापार समझौते पर दोनों देशों के बीच अबतक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है। वार्ता का छठा दौर 25-29 अगस्त के बीच होना था लेकिन अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद इसे टाल दिया गया था।

Loving Newspoint? Download the app now