मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के 'कैप्टन अमेरिका' उर्फ हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस पापा बन गए हैं। उनके घर में बेबी गर्ल की किलकारियां गूंजी है। वाइफ एल्बा बैप्टिस्टा शादी के दो साल बाद मां बनी हैं। लेकिन किसी को भी उनकी प्रेग्नेंसी की कानोंकान खबर तक नहीं मिली।   
   
हॉलीवुड स्टार क्रिस इवांस और पुर्तगाली एक्ट्रेस एल्बा बैप्टिस्टा एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। 'टीएमजेड' के अनुसार, इस कपल ने 24 अक्टूबर 2025 को मैसाचुसेट्स में अपनी बेटी अल्मा ग्रेस बैप्टिस्टा इवांस का स्वागत किया। दोनों ने साल 2023 में शादी की थी।
   
   
     
प्रेग्नेंसी का नहीं किया था ऐलान
क्रिस और एल्बा दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का भी ऐलान नहीं किया था। हालांकि, महीनों से इसको लेकर अटकलें लग रही थीं।
   
एल्बा के पिता ने दिया था हिंट
हालांकि, इस साल जून में एल्बा के पिता लुईज बैप्टिस्टा ने एक पोस्ट में जरूर इसका हिंट दिया था। उ्होंने फादर्स डे पर लिखा था, 'बहुत बहुत धन्यवाद प्यारे क्रिस। तुम्हारी बारी आ रही है।'
   
'वाइफ, बच्चे और परिवार... यही तो चाहिए'
क्रिस लंबे समय से परिवार शुरू करने की इच्छा जता रहे हैं। साल 2022 में 'पीपल पत्रिका' को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, 'यही तो मैं चाहता हूं, वाइफ, बच्चे और परिवार बसाना।' फिर साल 2024 में भी उन्होंने यही बात दोहराई थी।
   
क्रिस और एल्बा की उम्र में फासला
बता दें कि क्रिस 43 साल के हैं तो एल्बा सिर्फ 28 साल की हैं। दोनों की उम्र में 15 साल का फासला है।
  
हॉलीवुड स्टार क्रिस इवांस और पुर्तगाली एक्ट्रेस एल्बा बैप्टिस्टा एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। 'टीएमजेड' के अनुसार, इस कपल ने 24 अक्टूबर 2025 को मैसाचुसेट्स में अपनी बेटी अल्मा ग्रेस बैप्टिस्टा इवांस का स्वागत किया। दोनों ने साल 2023 में शादी की थी।
    
प्रेग्नेंसी का नहीं किया था ऐलान
क्रिस और एल्बा दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का भी ऐलान नहीं किया था। हालांकि, महीनों से इसको लेकर अटकलें लग रही थीं।
एल्बा के पिता ने दिया था हिंट
हालांकि, इस साल जून में एल्बा के पिता लुईज बैप्टिस्टा ने एक पोस्ट में जरूर इसका हिंट दिया था। उ्होंने फादर्स डे पर लिखा था, 'बहुत बहुत धन्यवाद प्यारे क्रिस। तुम्हारी बारी आ रही है।'
'वाइफ, बच्चे और परिवार... यही तो चाहिए'
क्रिस लंबे समय से परिवार शुरू करने की इच्छा जता रहे हैं। साल 2022 में 'पीपल पत्रिका' को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, 'यही तो मैं चाहता हूं, वाइफ, बच्चे और परिवार बसाना।' फिर साल 2024 में भी उन्होंने यही बात दोहराई थी।
क्रिस और एल्बा की उम्र में फासला
बता दें कि क्रिस 43 साल के हैं तो एल्बा सिर्फ 28 साल की हैं। दोनों की उम्र में 15 साल का फासला है।
You may also like
 - लखनऊ में फिर गरजा LDA का बुल्डोजर, गुडम्बा और दुबग्गा में 100 बीघा की 9 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
 - अफगानिस्तान-पाकिस्तान ने इस्तांबुल में फिर शुरू की शांति वार्ता, क्या काम कर गया तुर्की-कतर का दबाव
 - Jharkhand: रांची-टाटा हाईवे पर ग्रामीणों से भरी पिकअप वैन पलटी, चार की मौत; 20 से ज्यादा घायल
 - देश में फुटबॉल की तकदीर संवारने के लिए एआईएफएफ करती है इन टूर्नामेंट्स का आयोजन
 - एयरपोर्ट पर यात्रियों को उन्हीं की भाषा में मिलेगी मदद, एआई का होगा इस्तेमाल, अडानी ने AIONOS के साथ मिलाया हाथ




