नई दिल्ली: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा और दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे पर किसी भी टीम में मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है। शमी ने इंजरी से वापसी कर चुके हैं, लेकिन उनके फिटनेस का बहाना देकर उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। वहीं रणजी ट्रॉफी में शमी ने कमाल की गेंदबाजी करके दिखा दिया कि वह पूरी तरह से फिट हैं। मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के फिटनेस संबंधी बयानों पर पलटवार किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम से बाहर किए जाने के बाद खड़े हुए इस विवाद पर शमी ने स्पष्ट कहा कि चयनकर्ता जो चाहें कहें, उनकी गेंदबाजी का प्रमाण सबके सामने है।
शमी का सीधा पलटवार
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शमी ने अगरकर के बयानों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'उन्हें जो कहना है, कहने दीजिए। आपने देखा है कि मैंने कैसी गेंदबाजी की है। यह सब आपकी आंखों के सामने है।' यह बयान अजीत अगरकर के उन दावों के जवाब में आया है, जिनमें उन्होंने कहा था कि अगर शमी फिटनेस टेस्ट में खरे उतरते हैं, तो उन्हें क्यों नहीं टीम में शामिल किया जाएगा।
अगरकर ने उठाए थे फिटनेस पर सवाल
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुक्रवार को इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि उन्होंने शमी से कई बार बात की है और पिछले छह से आठ महीनों में शमी फिट नहीं थे, जिस कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी नहीं चुना गया। अगरकर ने कहा, 'अगर वह फिट हैं, तो हम शमी जैसे गेंदबाज को क्यों नहीं लेंगे?' हालांकि, उन्होंने यह उम्मीद भी जताई थी कि अगर शमी अगले कुछ महीनों में फिट रहते हैं, तो स्थिति बदल सकती है।
रणजी प्रदर्शन से दिया फिटनेस का प्रमाण
मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से इन चिंताओं को दूर करने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ मैच में कुल सात विकेट झटके। पहली पारी में उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरी पारी में भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा, जहां उन्होंने कप्तान कुणाल चंदेल (72) सहित चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। शमी के रणजी ट्रॉफी के आंकड़े भी प्रभावशाली हैं, जहां उन्होंने 91 मैचों में 347 विकेट लिए हैं।
शमी का सीधा पलटवार
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शमी ने अगरकर के बयानों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'उन्हें जो कहना है, कहने दीजिए। आपने देखा है कि मैंने कैसी गेंदबाजी की है। यह सब आपकी आंखों के सामने है।' यह बयान अजीत अगरकर के उन दावों के जवाब में आया है, जिनमें उन्होंने कहा था कि अगर शमी फिटनेस टेस्ट में खरे उतरते हैं, तो उन्हें क्यों नहीं टीम में शामिल किया जाएगा।
अगरकर ने उठाए थे फिटनेस पर सवाल
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुक्रवार को इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि उन्होंने शमी से कई बार बात की है और पिछले छह से आठ महीनों में शमी फिट नहीं थे, जिस कारण उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी नहीं चुना गया। अगरकर ने कहा, 'अगर वह फिट हैं, तो हम शमी जैसे गेंदबाज को क्यों नहीं लेंगे?' हालांकि, उन्होंने यह उम्मीद भी जताई थी कि अगर शमी अगले कुछ महीनों में फिट रहते हैं, तो स्थिति बदल सकती है।
रणजी प्रदर्शन से दिया फिटनेस का प्रमाण
मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से इन चिंताओं को दूर करने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ मैच में कुल सात विकेट झटके। पहली पारी में उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरी पारी में भी उनका शानदार फॉर्म जारी रहा, जहां उन्होंने कप्तान कुणाल चंदेल (72) सहित चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। शमी के रणजी ट्रॉफी के आंकड़े भी प्रभावशाली हैं, जहां उन्होंने 91 मैचों में 347 विकेट लिए हैं।
You may also like
IND vs AUS 1st ODI Highlights: कप्तानी, बैटिंग में फेल शुभमन गिल, विराट कोहली-रोहित शर्मा का भी बुरा हाल, यूं ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में रौंदा
टिकट विवाद को लेकर महागठबंधन हजार टुकड़ों में टूटा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने तोड़ा शोएब अख्तर का रिकॉर्ड? 176.5 की स्पीड की गेंद पर बवाल... मैच शुरू होते ही ये क्या हुआ?
अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन
2026 Hyundai Venue होगी और भी एडवांस! ADAS, डुअल स्क्रीन के साथ होगी कई नए फीचर्स से लैस