रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में भी हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में पिछले दो दिनों से हुई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है। तेज दौर की बारिश होने से हवाएं सर्द हो गई है। वहीं मैदानी इलाकों में भी बौछारें पड़ने से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री इजाफे के साथ 33 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तराखंड में सितंबर का महीना आफत भर रहा। सितंबर के महीने में औसतन 255.2 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 40 प्रतिशत अधिक रही। पिछले 10 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन महीने के शुरू के तीन सप्ताह में बादल जमकर बरसे और उत्तराखंड में कई जगहों पर कहर भी बरपाया। मानसून की बारिश इस बार उत्तराखंड में तबाही मचा कर गई है। बादल फटने से लेकर अतिवृष्टि ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में व्यापक नुकसान पहुंचा है।
देहरादून-नैनीताल बारिश के रिकॉर्ड टूटेमानसून सीजन में बागेश्वर जनपद में सबसे अधिक बारिश हुई जो सामान्य से 262% ज्यादा है, जबकि देहरादून और नैनीताल में भी बारिश में रिकॉर्ड तोड़ दिए। रुद्रप्रयाग जनपद में सामान्य से 12% कम बारिश दर्ज की गई। आज भी देहरादून का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं अक्टूबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में सितंबर का महीना आफत भर रहा। सितंबर के महीने में औसतन 255.2 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 40 प्रतिशत अधिक रही। पिछले 10 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन महीने के शुरू के तीन सप्ताह में बादल जमकर बरसे और उत्तराखंड में कई जगहों पर कहर भी बरपाया। मानसून की बारिश इस बार उत्तराखंड में तबाही मचा कर गई है। बादल फटने से लेकर अतिवृष्टि ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में व्यापक नुकसान पहुंचा है।
देहरादून-नैनीताल बारिश के रिकॉर्ड टूटेमानसून सीजन में बागेश्वर जनपद में सबसे अधिक बारिश हुई जो सामान्य से 262% ज्यादा है, जबकि देहरादून और नैनीताल में भी बारिश में रिकॉर्ड तोड़ दिए। रुद्रप्रयाग जनपद में सामान्य से 12% कम बारिश दर्ज की गई। आज भी देहरादून का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं अक्टूबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है।
You may also like
आज सीएम नीतीश के मौजूदगी पर धू-धूकर जलेगा 80 फीट का रावण , मेघनाथ और कुंभकरण
IND vs WI, 1st Test: शुभमन सेना के लिए आसान नहीं होगी कैरेबियाई चुनौती, नए जोश से मैदान पर उतरेगी वेस्टइंडीज
Rajasthan Weather Update: सक्रिय हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, सात दिन कहीं भारी तो कहीं हो सकती है तूफानी बारिश
Weather Update: दशहरे की छुट्टियों में बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर IMD का पूर्वानुमान जारी
रजस्थान में मदन दिलावर ने डोटासरा पर बोला तीखा हमला, बोले - 'कांग्रेस शासन में खुलेआम चलता था पैसा....'