शादाब रिजवी, एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में इवनिंग वॉक पर निकले भारतीय जनता पार्टी के के पूर्व सभासद (प्रॉपर्टी डीलिंग) हामिद उर्फ पप्पू (40) की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बीजेपी नेता पूर्व सभासद हामिद उर्फ पप्पू के बड़े भाई मौजूदा सभासद कफील अहमद ने पुलिस को बताया कि हामिद रोज टहलने जाता था। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। उसकी 4 साल पहले सोनम से शादी हुई थी। वह 2007 में सभासद चुना गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया शनिवार को रात नौ बजे तक भी जब वह टहलकर नहीं लौटे तो चिंता हुआ। पत्नी सोनम में मोबाइल पर कॉल की। घंटी बजती रही लेकिन रिसीव नहीं हुई। परिजन तलाश करते रहे।
रात में करीब 11 बजे पत्नी के मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल जीआरपी की तरफ से थी। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला है। जेब में कार्ड मिला है। उस पर हामिद लिखा है। जीआरपी थाना प्रभारी के मुताबिक मौके से एक सोने की चेन, अंगूठी और 2,810 रुपए भी मिले हैं। पास ही एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी पड़ा मिला है।
फोरेंसिक टीम को शरीर पर गोली के दो निशान मिले हैं। एक सीने पर और एक बाई तरफ बगल में लगी है। एटा एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। परिजनों से पुलिस को बताया कि हामिद उर्फ पप्पू (40) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। वह बीजेपी से जुड़े थे। 2007 में सभासद भी रहे थे। फिलहाल उनके बड़े भाई कफिल अहमद सभासद हैं। कफील बीजेपी के सिंबल पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
बीजेपी नेता पूर्व सभासद हामिद उर्फ पप्पू के बड़े भाई मौजूदा सभासद कफील अहमद ने पुलिस को बताया कि हामिद रोज टहलने जाता था। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। उसकी 4 साल पहले सोनम से शादी हुई थी। वह 2007 में सभासद चुना गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया शनिवार को रात नौ बजे तक भी जब वह टहलकर नहीं लौटे तो चिंता हुआ। पत्नी सोनम में मोबाइल पर कॉल की। घंटी बजती रही लेकिन रिसीव नहीं हुई। परिजन तलाश करते रहे।
रात में करीब 11 बजे पत्नी के मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल जीआरपी की तरफ से थी। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला है। जेब में कार्ड मिला है। उस पर हामिद लिखा है। जीआरपी थाना प्रभारी के मुताबिक मौके से एक सोने की चेन, अंगूठी और 2,810 रुपए भी मिले हैं। पास ही एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी पड़ा मिला है।
फोरेंसिक टीम को शरीर पर गोली के दो निशान मिले हैं। एक सीने पर और एक बाई तरफ बगल में लगी है। एटा एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। परिजनों से पुलिस को बताया कि हामिद उर्फ पप्पू (40) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। वह बीजेपी से जुड़े थे। 2007 में सभासद भी रहे थे। फिलहाल उनके बड़े भाई कफिल अहमद सभासद हैं। कफील बीजेपी के सिंबल पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
You may also like

तुला राशिफल 10 नवंबर 2025: पैसों के लेनदेन में रहें सतर्क, चतुराई से सुधरेंगे हालात

85 महिलाओंˈ से एक साथ फ्लर्ट कर रहा था बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के सामने ऐसे खुली पोल﹒

Versova Dahisar Coastal Road: डबल एलिवेटेड, खाड़ी के नीचे टनल से होकर जाने वाली सड़क, मुंबई में 22 KM लंबी कोस्टल रोड बनेगी, रूट कहां से शुरू?

कनाडा में पढ़ने जा रहे हैं, कहीं आपका कॉलेज फर्जी तो नहीं? इन 6 तरीकों से खुद लगाएं पता

कन्या राशिफल 10 नवंबर 2025: पति-पत्नी के बीच टकराव की आशंका, समझदारी से लेना होगा काम




