शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में 5 फिल्में हिंदी में रिलीज हो रही हैं। इनमें जहां परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' से लेकर हुमा कुरैशी की 'सिंगल सलमा' जैसी नई फिल्में हैं, वहीं डायरेक्टर एसएस राजामौली की एक्शन ड्रामा फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' भी है, जो एक तरह से ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' को जोड़कर बनाई गई लगभग 4 घंटे का वन-कट वर्जन है। दिलचस्प बात यह है कि थिएटर्स में पहले से मौजूद 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई की रफ्तार जहां अब धीमी होने लगी है, वहीं नई फिल्मों से अधिक क्रेज 'बाहुबली: द एपिक' को लेकर है। कम से कम एडवांस बुकिंग के आंकड़े तो यही गवाही दे रहे हैं। कुल मिलाकर, आनुमान ये है कि प्रभास, राणा दग्गुबाती की यह फिल्म शुक्रवार को जबरदस्त कमाई करती हुई दिख रही है।
प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और तमन्ना भाटिया स्टारर ' बाहुबली: द एपिक' ने बुधवार रात तक प्रीमियर सहित पहले दिन की एडवांस बुकिंग से देश और विदेश मिलाकर कुल कमाई 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ग्रॉस बुकिंग कर ली है। sacnilk के मुताबिक, इसमें से भारत में इसने प्री-बुकिंग से 5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
बाहुबली: द एपिक
'बाहुबली: द एपिक' की प्री-सेल्स पहले ही देश में पिछले दिनों री-रिलीज हुई फिल्मों की कमाई से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में यह निश्चित रूप से अब तक की सबसे बड़ी भारतीय री-रिलीज ग्रॉसर फिल्म बनने वाली है। बहुत आश्चर्य नहीं होगा, अगर 'बाहुबली: द एपिक' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर ले। 'बाहुबली: द एपिक' का रनटाइम 3 घंटे 45 मिनट है। बताया जाता है कि इसमें 'बाहुबली: द बिगिनिंग' से लगभग 1 घंटा 42 मिनट और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' से लगभग 2 घंटे 3 मिनट का रनटाइम लिया गया है।
सिंगल सलमा
नचिकेत सामंत के डायरेक्शन में बनी 'सिंगल सलमा' में हुमा कुरैशी, श्रेयस तलपड़े और सनी सिंह लीड रोल में हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी लखनऊ में सेट है। केंद्र में सलमा का किरदार है, जिसकी उम्र 30 के पार हो चुकी है। उस पर शादी करने का दबाव है। लेकिन सलमा अपना करियर बनाना चाहती है। उसके माता-पिता सिकंदर के साथ उसकी शादी तय कर देते हैं, लेकिन ठीक उसी समय उसका पुराना प्यार, मीत उसकी जिंदगी में लंदन से लौट आता है। अब दो प्रेमियों और दो शादियों के चक्कर में उलझन भरी कॉमेडी शुरू होती है।
द ताज स्टोरी
तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी ' द ताज स्टोरी' में परेश रावल और जाकिर हुसैन प्रमुख भूमिका में हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी के केंद्र में एक टूर गाइड है। वह ताजमहल की ऐतिहासिक उत्पत्ति पर सवाल उठाता है। इसके लिए कानूनी केस दायर करता है। परेश रावल की यह फिल्म ताजमहल की विरासत, इस विश्व प्रसिद्ध धरोहर के नीचे के 22 कमरों को लेकर किए जाने वाले दावे, इसकी आस्था और सच्चाई की पड़ताल करती है। फिल्म अपने टीजर रिलीज के बाद से ही आलोचनाओं के घेरे में रही है।
वन टू चा चा चा
अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर के डायरेक्शन में बनी 'वन टू चा चा चा' एक कॉमेडी फिल्म है। इसमें ललित प्रभाकर और आशुतोष राणा प्रमुख किरदार में हैं। कहानी में कॉमेडी और ड्राम का मेल है, जो गलतफहमियों के इर्द-गिर्द घूमती है।
18 हार्टबीट्स: रिकॉर्डिंग लाइव
अनुराग झा के डायरेक्शन में बनी '18 हार्टबीट्स: रिकॉर्डिंग लाइव' एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है। इसमें अवशी ठाकुर और रौनक चंदन लीड रोल में हैं। कहानी एक प्रोफेसर से शुरू होती है, जिसे एक पुरानी रिसर्च थ्योरी '18 हार्टबीट्स' मिलती है। यह दो पूर्व छात्रों के बीच एक भूली हुई प्रेम कहानी को फिर से जिंदा कर देती है।
प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और तमन्ना भाटिया स्टारर ' बाहुबली: द एपिक' ने बुधवार रात तक प्रीमियर सहित पहले दिन की एडवांस बुकिंग से देश और विदेश मिलाकर कुल कमाई 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ग्रॉस बुकिंग कर ली है। sacnilk के मुताबिक, इसमें से भारत में इसने प्री-बुकिंग से 5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
बाहुबली: द एपिक
'बाहुबली: द एपिक' की प्री-सेल्स पहले ही देश में पिछले दिनों री-रिलीज हुई फिल्मों की कमाई से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में यह निश्चित रूप से अब तक की सबसे बड़ी भारतीय री-रिलीज ग्रॉसर फिल्म बनने वाली है। बहुत आश्चर्य नहीं होगा, अगर 'बाहुबली: द एपिक' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर ले। 'बाहुबली: द एपिक' का रनटाइम 3 घंटे 45 मिनट है। बताया जाता है कि इसमें 'बाहुबली: द बिगिनिंग' से लगभग 1 घंटा 42 मिनट और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' से लगभग 2 घंटे 3 मिनट का रनटाइम लिया गया है।
सिंगल सलमा
नचिकेत सामंत के डायरेक्शन में बनी 'सिंगल सलमा' में हुमा कुरैशी, श्रेयस तलपड़े और सनी सिंह लीड रोल में हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी लखनऊ में सेट है। केंद्र में सलमा का किरदार है, जिसकी उम्र 30 के पार हो चुकी है। उस पर शादी करने का दबाव है। लेकिन सलमा अपना करियर बनाना चाहती है। उसके माता-पिता सिकंदर के साथ उसकी शादी तय कर देते हैं, लेकिन ठीक उसी समय उसका पुराना प्यार, मीत उसकी जिंदगी में लंदन से लौट आता है। अब दो प्रेमियों और दो शादियों के चक्कर में उलझन भरी कॉमेडी शुरू होती है।
द ताज स्टोरी
तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी ' द ताज स्टोरी' में परेश रावल और जाकिर हुसैन प्रमुख भूमिका में हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी के केंद्र में एक टूर गाइड है। वह ताजमहल की ऐतिहासिक उत्पत्ति पर सवाल उठाता है। इसके लिए कानूनी केस दायर करता है। परेश रावल की यह फिल्म ताजमहल की विरासत, इस विश्व प्रसिद्ध धरोहर के नीचे के 22 कमरों को लेकर किए जाने वाले दावे, इसकी आस्था और सच्चाई की पड़ताल करती है। फिल्म अपने टीजर रिलीज के बाद से ही आलोचनाओं के घेरे में रही है।
वन टू चा चा चा
अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर के डायरेक्शन में बनी 'वन टू चा चा चा' एक कॉमेडी फिल्म है। इसमें ललित प्रभाकर और आशुतोष राणा प्रमुख किरदार में हैं। कहानी में कॉमेडी और ड्राम का मेल है, जो गलतफहमियों के इर्द-गिर्द घूमती है।
18 हार्टबीट्स: रिकॉर्डिंग लाइव
अनुराग झा के डायरेक्शन में बनी '18 हार्टबीट्स: रिकॉर्डिंग लाइव' एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है। इसमें अवशी ठाकुर और रौनक चंदन लीड रोल में हैं। कहानी एक प्रोफेसर से शुरू होती है, जिसे एक पुरानी रिसर्च थ्योरी '18 हार्टबीट्स' मिलती है। यह दो पूर्व छात्रों के बीच एक भूली हुई प्रेम कहानी को फिर से जिंदा कर देती है।
You may also like

Bihar Chunav: कांग्रेस का दावा- राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने बीजेपी को हिला डाला

Gold and Silver Price: सोने ने फिर लगाया गोता, चांदी में 3000 रुपये से ज्यादा की तेजी, जानें आज कितना हुआ भाव

IND W vs AUS W: जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 2011 की याद, चैंपियन टीम वर्चस्व खतरे में आया

राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए एकता नगर तैयार, पर्यटकों ने गुजरात के विकास को सराहा

Chorˈ bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान﹒




