नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी के हिटमैन रोहित शर्मा भी दीवाने हो गए। 14 साल के वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 38 गेंद में 101 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके भी लगाए। वैभव ने इस दौरान सिर्फ 17 गेंद में फिफ्टी और 35 गेंद में अपना अर्धशतक जड़ दिया। इस तरह वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय भी बने हैं।वैभव जिस बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देख रोहित शर्मा भी खुद को नहीं रोक पाए। रोहित खुद दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन वह वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग को देखकर गदगद हो गए। रोहित ने वैभव के लिए सोशल अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'क्लास वैभव सूर्यवंशी।' वैभव सूर्यवंशी के लिए भारतीय टीम के कप्तान की तरफ से यह प्रशंसा अपने आप में एक बड़ी बात है।
वैभव की तूफानी बैटिंग से राजस्थान ने जीता मैचआईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। टीम लगभग प्ले ऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है, लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत से उसके लिए एक उम्मीदें बंध गई है। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल की दमदार अर्धशतकीय पारी से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर धूम मचा दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की पार्टनरशिप हुई। वैभव के अलावा यशस्वी राजस्थान के लिए 40 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा रियान पराग ने 15 गेंद में 32 रनों की पारी खेली। इस तरह राजस्थान ने सिर्फ 15.5 ओवर में ही 212 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।
You may also like
भारत की डिजिटल स्ट्राइक: डॉन और ARY समेत पाकिस्तान के 16 यूट्यूब न्यूज चैनल ब्लॉक, देखें पूरी लिस्ट
Rajasthan Politics: क्यों भड़के हैं ज्ञानदेव आहूजा, कहा-सावधान रहना सीएम भजनलाल शर्मा...
गोरखपुर में परीक्षा से पहले छात्र का अपहरण, दो गिरफ्तार
इन्हे कभी ना लोटाये अपने घर से खाली हाथ, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल | जानिए… ⤙
अनिरुद्धाचार्य महाराज: एक प्रसिद्ध कथावाचक की पारिवारिक जिंदगी