Next Story
Newszop

कोल्डड्रींक को लेकर हुआ झगड़ा! पहले पति फिर पत्नी ने लगा ली फांसी, 11 मार्च को कपल ने की थी लव मैरिज

Send Push
उपेंद्र द्विवेदी, महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे नवविवाहित दंपति ने कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद के बाद फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए दोनों मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के मुहाल चिंतेपुरा निवासी धीरेंद्र अहिरवार (18) पुत्र सुरेंद्र कुमार अहिरवार ने दो माह पूर्व 11 मार्च को चांदो निवासी अजय कुमार की बेटी सोनिया से लव मैरिज की थी। जिसके बाद दोनों चरखारी में रह रहे थे।मृतक धीरेंद्र के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात लगभग दस बजे उनका बेटा धीरेंद्र कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर अपने कमरे में पहुंचा जहां किसी बात को लेकर पति-पत्नि में विवाद हो गया। गुस्से में पत्नी सोनिया ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल फेंक दी। जिससे नाराज होकर पति घर के ऊपर वाले कमरे में चला गया और फंदा लगा जान दे दी।पति को फंदे पर लटकता देख प्रेमिका सोनिया घर वालों को बुलाने नीचे पहुंची तो परिजन और पड़ोसी धीरेंद्र को देखने ऊपर गए। तभी मौका पाकर सोनिया ने घर में नीचे के कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घर में एक साथ दो मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमी प्रेमिका में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों की मौत की बात सामने आ रही है ,मामले की जांच की जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now