Next Story
Newszop

गुरुग्राम में बस रहा सपनों का शहर, जानें कैसी है वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाली ग्लोबल सिटी

Send Push
गुरुग्राम : सेक्टर-36 में एक हजार से अधिक एकड़ में बन रही ग्लोबल सिटी में सुविधाएं भी वर्ल्ड क्लास लेवल की होंगी। यहां सीवर, पानी, गैस, बिजली, मोबाइल टावर, सीसीटीवी सहित अन्य पब्लिक यूटिलिटी की सुविधाएं टनल में होंगी। यहां बनने वाली करीब 18 किलोमीटर लंबी टनल बड़े काम की होगी। सीवर, पानी, गैस या कोई भी दिक्कत होने पर रोड खोदने की जरूरत नहीं होगी। टनल के लिए बनाई गईं सीढ़ियों से नीचे जाकर मिकेनिक या कर्मचारी रिपेयरिंग का काम कर सकेंगे। ऐसा पहली बार शहर में होगा। इससे पहले किसी लाइन के खराब होने पर पूरी रोड खोदनी पड़ती थी, जिससे ट्रैफिक भी बाधित होता था।सेक्टर-36 और आसपास के एरिया में एक हजार एकड़ में ग्लोबल सिटी का काम चल रहा है। यहां रोड निर्माण का काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है। इस सिटी के अंदर ही रेजिडेंशल, कर्मशल, मेडिकल, एजुकेशन की सुविधा होगी। यहीं एसटीपी और डब्ल्यूटीपी की सुविधा होगी। यहां रहने वाली जनसंख्या के अनुसार इनकी क्षमता होगी। कहीं नहीं दिखेंगे पोल और वायरइस अत्याधुनिक सिटी में सबसे अहम बात होगी कि मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी प्रकार की वायर दिखाई नहीं देगी। पोल भी दिखाई नहीं देंगे। यहां पहले फेज में 10 किलोमीटर और दूसरे फेज में 8 किलोमीटर की टनल बनेगी। इस टनल में नीचे पूरी तरह चलने और खड़ा रहने का स्पेस होगा। साथ में दीवारों पर दोनों ओर लाइनें और वायर होंगी, जिससे किसी प्रकार की भी खराबी होने पर मिकेनिक या कर्मचारी खड़ा होकर आसानी से मरम्मत कर सके। 900 करोड़ में होगा पहले फेज़ का कामटनल में नीचे उतरने के लिए थोड़े से अंतराल के बाद नीचे सीढ़ियां होंगी। ऐसे में पब्लिक यूटिलिटी की कोई भी लाइन खराब होने पर रोड़ खोदनी नहीं पड़ेगी, साथ ही ट्रैफिक भी बाधित नहीं होगा। इस सिटी का पहले फेज का काम जनवरी-2027 तक पूरा होगा। पहले फेज में 900 करोड़ का काम होना है। एचएसआईआईडीसी के एजीएम अरुण गर्ग ने बताया कि ग्लोबल सिटी में 18 किलोमीटर एरिया में टनल बनेगी। यहां सभी पब्लिक यूटिलिटी अंडरग्राउंड होंगी। पहले फेज में दस किलोमीटर एरिया में टनल बनेंगी।
Loving Newspoint? Download the app now