दरभंगा: जिले के मनीगाछी थाना इलाके में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है। पिता ने 13 साल की बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। मामला 15 अप्रैल का है। आरोप है कि बच्ची अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई करती है। 15 अप्रैल को आरोपी पिता बहन के घर से बेटी को लेकर लौट रहा था। रास्ते में सुनसान जगह देखकर पिता ने बेटी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। बच्ची ने मां को बताई पिता की क्रूरता की बातघर पहुंचने पर बेटी ने मां को पिता की करतूत के बारे में बताया। 16 अप्रैल को लड़की की मां ने ही मनीगाछी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है की पीड़ित बच्ची की मां ने मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्यंजय कुमार को घटना की जानकारी देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया। पुलिस ने कलयुगी पिता को किया अरेस्टथानाध्यक्ष घटना की जानकारी मिलते ही महिला दारोगा ममता कुमारी को भेजकर तुरंत कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने बताया की बच्ची की ओर से घटना की जानकारी मिलने के बाद वह काफी परेशान हो गई, लेकिन उसने अपने पति के खिलाफ थाने में जाकर घटना की जानकारी देकर उसे गिरफ्तार करवाया। पुलिस ने पीड़ित बच्ची के मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेजा है। दिल्ली में रेप कर चुका है आरोपी पितागिरफ्तार आरोपी पिता के बारे में बताया जाता है कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करता है। दिल्ली में रहने के दौरान भी उसने 2017 में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ दिल्ली में 149/17 प्राथमिकी पहले से दर्ज है। जिसमें वह छह साल की सजा काट चुका है। फिलहाल वह कुछ दिनों से जमानत पर बाहर है। इस संबंध में मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी पिता को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बताया जाता है उसके खिलाफ पहले भी दिल्ली में मामला दर्ज है जिसमे वह जमानत पर रिहा है।
You may also like
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?
जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला अल्ट्रासाउंड देख डाक्टरों के उड़े होश ⑅
Mumbai Airport to Shut Down for Six Hours on May 9 for Runway Maintenance
बेटी ने 12 साल तक मां को दी सैलरी, खाता देखने पर हुआ बड़ा सदमा
अनुराग कश्यप और कमल हासन के बीच ब्राह्मण विवाद: बॉलीवुड से साउथ तक चर्चा