नई दिल्ली: अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी 38 साल के हो चुके हैं। इसके बाद भी उनका दमदार प्रदर्शन जारी है। मेसी के खेल की वजह से इंटर मियामी को नैशविले एससी के खिलाफ एमएलएस प्लेऑफ में शानदार जीत मिली। इंडर मियामी ने मुकाबले को 4-0 के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस मैच में मेसी ने एक गोल दागा। इसके साथ ही उन्होंने दो गोल असिस्ट करके टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत से टीम ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
लियोनेल मेसी के 400 असिस्ट पूरे
इस मैच में लियोनेल मेसी ने प्रोफेशनल करियर में अपने 400 असिस्ट पूरे कर लिए। ऑप्टा के आंकड़ों के अनुसार, मेसी ने इंटर मियामी के लिए 84 मैचों में 37 असिस्ट और 74 गोल किए हैं। अर्जेंटीना के लिए उन्होंने 195 मैचों में 60 असिस्ट और 114 गोल किए हैं। अपने पूर्व क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए मेसी ने 778 मैचों में 672 गोल किए और 269 असिस्ट दिए। इसके अलावा वह पीएसजी का भी हिस्सा रहे। फ्रेंच क्लब के लिए उन्होंने 75 मैचों में 32 गोल और 34 असिस्ट किए।
लियोनेल मेसी 400 असिस्ट करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा 404 असिस्ट करने का रिकॉर्ड हंगरी के पूर्व खिलाड़ी फेरेंक पुस्कस के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 404 असिस्ट किए थे। यानी मेसी सिर्फ 5 असिस्ट करके इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे। वह इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा 60 असिस्ट करने वाले फुटबॉलर भी हैं।
फुटबॉल में सबसे ज्यादा असिस्ट
फेरेंक पुस्कस- 404
लियोनेल मेसी- 400
पेले- 369
जोहान क्रूफ- 358
लुइस सुआरेज- 319
इंटर मियामी की टीम पहली बार ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस के सेमीफाइनल में पहुंची है। अब क्लब का मुकाबला एफसी सिनसिनाटी से होगा। इसकी विजेता टीम ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस का फाइनल खेलेगी। 6 दिसंबर को ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस की विजेताओं के बीच एमएलसी कप 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
लियोनेल मेसी के 400 असिस्ट पूरे
इस मैच में लियोनेल मेसी ने प्रोफेशनल करियर में अपने 400 असिस्ट पूरे कर लिए। ऑप्टा के आंकड़ों के अनुसार, मेसी ने इंटर मियामी के लिए 84 मैचों में 37 असिस्ट और 74 गोल किए हैं। अर्जेंटीना के लिए उन्होंने 195 मैचों में 60 असिस्ट और 114 गोल किए हैं। अपने पूर्व क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए मेसी ने 778 मैचों में 672 गोल किए और 269 असिस्ट दिए। इसके अलावा वह पीएसजी का भी हिस्सा रहे। फ्रेंच क्लब के लिए उन्होंने 75 मैचों में 32 गोल और 34 असिस्ट किए।
लियोनेल मेसी 400 असिस्ट करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। सबसे ज्यादा 404 असिस्ट करने का रिकॉर्ड हंगरी के पूर्व खिलाड़ी फेरेंक पुस्कस के नाम है। उन्होंने अपने करियर में 404 असिस्ट किए थे। यानी मेसी सिर्फ 5 असिस्ट करके इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे। वह इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा 60 असिस्ट करने वाले फुटबॉलर भी हैं।
फुटबॉल में सबसे ज्यादा असिस्ट
फेरेंक पुस्कस- 404
लियोनेल मेसी- 400
पेले- 369
जोहान क्रूफ- 358
लुइस सुआरेज- 319
इंटर मियामी की टीम पहली बार ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस के सेमीफाइनल में पहुंची है। अब क्लब का मुकाबला एफसी सिनसिनाटी से होगा। इसकी विजेता टीम ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस का फाइनल खेलेगी। 6 दिसंबर को ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस की विजेताओं के बीच एमएलसी कप 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
You may also like

Pension Scheme : सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, तय पेंशन में अब नहीं होगी मनमानी

लातों केˈ भूत होते हैं ये 5 लोग, प्यार की भाषा नहीं समझते, इनसे विनम्रता से पेश आना मूर्खता है﹒

झारखंड: पलामू में दो दिन से लापता बच्ची का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका

संजू सैमसन के बदले रविंद्र जडेजा और ये तगड़ा खिलाड़ी... CSK और RR में तगड़ी डील, ऑक्शन से पहले ही गजब हो गया

जीरो बैलेंस में भी कर पाएंगे कॉल और मैसेज, ये खास फीचर आएगा काम




