एक्टर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का ब्रेकअप हुए अरसा बीत गया है। दोनों को 'बिग बॉस 17' में साथ देखा गया था। जहां इनके बीच चीजें काफी खराब हो गई थीं। हालांकि इस साल दोनों को दोबारा साथ देख फैंस को खुशी तो मिली थी लेकिन कुछ ने आपत्ति भी जताई थी। पहले इनका एक गाना आया और फिर इन्हें 'पति पत्नी और पंगा' में देखा गया। अब ये 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' में नजर आ रहे हैं, जिसका लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है।
'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' आने वाले 22 नवंबर से कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा। हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे इसे आप देख सकेंगे, जिसमें अली गोनी, जन्नत जुबेर, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, करण कुंद्रा, विवियन डीसेना, तेजस्वी प्रकाश, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी दिखाई देंगे।
ईशा मालवीय से हारे कृष्णा अभिषेक
शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उसकी झलकियां आए दिन देखने को मिल रही है। लेटेस्ट प्रोमो में शेफ हरपाल फ्रेंच प्रेस के बारे में पूछते हैं तो ईशा कहती हैं कि वह जिस औजार का नाम ले रहे हैं, वो यहां है ही नहीं। फिर कृष्णा उन्हें 'ज और ज़' में अंतर सिखाते हैं और अंत में हार मान लेते हैं। कहते हैं, 'मैं आइंदा से आपसे कुछ नहीं बोलूंगा।'
अभिषेक ने ईशा के मुंह पर लगाया टेप
ईशा फिर कृष्णा से कहती हैं कि वह उनसे ऐसे क्यों बात कर रहे हैं, उन्होंने उनको प्याज दिए थे। तो कृष्णा कहते हैं, 'मेरे को कोई तो बचाओ।' इसके बाद अभिषेक आते हैं और एक्ट्रेस के मुंह पर टेप लगा देते हैं और कहते हैं, 'चुप।' और वह खड़ी रहती हैं। कुछ रिएक्ट नहीं करतीं। मुस्कुराती रह जाती हैं। हालांकि लोगों को ईशा की कॉमेडी पसंद नहीं आई। लोगों ने ओवरएक्टिंग कहा। और शो में नए एक्टर्स को जोड़ने पर सवाल खड़े किए कि मेकर्स ने ऐसा क्यों किया।
'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' आने वाले 22 नवंबर से कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा। हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे इसे आप देख सकेंगे, जिसमें अली गोनी, जन्नत जुबेर, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, करण कुंद्रा, विवियन डीसेना, तेजस्वी प्रकाश, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी दिखाई देंगे।
ईशा मालवीय से हारे कृष्णा अभिषेक
शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उसकी झलकियां आए दिन देखने को मिल रही है। लेटेस्ट प्रोमो में शेफ हरपाल फ्रेंच प्रेस के बारे में पूछते हैं तो ईशा कहती हैं कि वह जिस औजार का नाम ले रहे हैं, वो यहां है ही नहीं। फिर कृष्णा उन्हें 'ज और ज़' में अंतर सिखाते हैं और अंत में हार मान लेते हैं। कहते हैं, 'मैं आइंदा से आपसे कुछ नहीं बोलूंगा।'
अभिषेक ने ईशा के मुंह पर लगाया टेप
ईशा फिर कृष्णा से कहती हैं कि वह उनसे ऐसे क्यों बात कर रहे हैं, उन्होंने उनको प्याज दिए थे। तो कृष्णा कहते हैं, 'मेरे को कोई तो बचाओ।' इसके बाद अभिषेक आते हैं और एक्ट्रेस के मुंह पर टेप लगा देते हैं और कहते हैं, 'चुप।' और वह खड़ी रहती हैं। कुछ रिएक्ट नहीं करतीं। मुस्कुराती रह जाती हैं। हालांकि लोगों को ईशा की कॉमेडी पसंद नहीं आई। लोगों ने ओवरएक्टिंग कहा। और शो में नए एक्टर्स को जोड़ने पर सवाल खड़े किए कि मेकर्स ने ऐसा क्यों किया।
You may also like

कुशीनगर में जबरन घर में घुसा युवक, किशोरी से छेड़खानी, मना किया तो जबरन भर दी उसकी मांग

H-1B वर्कर्स को कनाडा में मिलेगी जॉब! सरकार ने किया ऐलान, जानें किन सेक्टर्स में होगी नौकरी

आयुर्वेदिक गुणों का पावरहाउस है दूध, जानिए पीने का सही समय और तरीका

उत्तराखंड: श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

क्या आप जानते हैं एरियल योग के फायदे? मनीषा कोइराला ने किया खुलासा!




