अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय इस वक्त 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं। दोनों को इसके पहले साथ में 'बिग बॉस 17' में देखा गया था। जहां काफी झगड़ा हुआ था। मगर मौजूदा शो में ये दोनों जोड़ियों में नजर आ रहे हैं। अब लेटेस्ट प्रोमो ने सबका ध्यान खींचा है, जहां पर दोनों अपने पुराने रिश्ते के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए हैं। हालांकि इस पर यूजर्स ने मेकर्स को ही लताड़ा है।   
   
'पति पत्नी और पंगा' के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक कुमार कहते हैं, 'काश मैंने वो वाली गलती न की होती तो काश ये हो गया होता। पर फिर जब आप अपने आपको देखते हो कि आप अलग-अलग ग्रो कर रहे हो, अच्छा कर रहे हो तो फिर लगता है कि भगवान ने सही किया कि हमें अलग कर दिया।'
   
   
ईशा मालवीय हुईं भावुक
वहीं, ईशा भी रोते हुए बोलती हैं, 'बहुत बातें हैं, बहुत चीजें हैं, जो हुई हुई हैं पास्ट में, एम सो सॉरी। मुझे नहीं पता... ये सिर्फ...।' अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया। एक ने लिखा, 'समर्थ ज्यादा सही इंसान लगता है।' एक ने लिखा, 'कलर्स प्लीज टीआरपी के लिए हर शो में इनके दर्दनाक पलों का इस्तेमाल करना बंद करो। दोनों अब खुशी डिजर्व करते हैं।' एक ने लिखा, 'इन दोनों से सही तो समर्थ है।' एक ने लिखा, 'हमें बेवकूफ मत बनाओ। हमने बिग बॉस देखा है। ईशा कभी रियल नहीं हो सकती।' एक ने लिखा, 'कंटेंट के लिए वही ड्रामा।'
     
ईशा मालवीय और अभिशेक कुमार का ब्रेकअप
बता दें कि अभिषेक और ईशा की मुलाकात 'उडारियां' के सेट पर हुई थी। वहीं, इनके बीत नजदीकियां बढ़ी थीं। और एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। लेकिन सालभर के अंदर ही इनका गंदा वाला ब्रेकअप हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। 'बिग बॉस 17' में इन्होंने एक-दूसरे की जमकर छीछालेदर की थी। और यहीं पर समर्थ जुरेल के बारे में भी पता चला था कि एक्ट्रेस उन्हें डेट कर रही हैं। और जब शो से बाहर आए तो एक्ट्रेस ने उनसे भी ब्रेकअप कर लिया था।
  
'पति पत्नी और पंगा' के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक कुमार कहते हैं, 'काश मैंने वो वाली गलती न की होती तो काश ये हो गया होता। पर फिर जब आप अपने आपको देखते हो कि आप अलग-अलग ग्रो कर रहे हो, अच्छा कर रहे हो तो फिर लगता है कि भगवान ने सही किया कि हमें अलग कर दिया।'
    
ईशा मालवीय हुईं भावुक
वहीं, ईशा भी रोते हुए बोलती हैं, 'बहुत बातें हैं, बहुत चीजें हैं, जो हुई हुई हैं पास्ट में, एम सो सॉरी। मुझे नहीं पता... ये सिर्फ...।' अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया। एक ने लिखा, 'समर्थ ज्यादा सही इंसान लगता है।' एक ने लिखा, 'कलर्स प्लीज टीआरपी के लिए हर शो में इनके दर्दनाक पलों का इस्तेमाल करना बंद करो। दोनों अब खुशी डिजर्व करते हैं।' एक ने लिखा, 'इन दोनों से सही तो समर्थ है।' एक ने लिखा, 'हमें बेवकूफ मत बनाओ। हमने बिग बॉस देखा है। ईशा कभी रियल नहीं हो सकती।' एक ने लिखा, 'कंटेंट के लिए वही ड्रामा।'
ईशा मालवीय और अभिशेक कुमार का ब्रेकअप
बता दें कि अभिषेक और ईशा की मुलाकात 'उडारियां' के सेट पर हुई थी। वहीं, इनके बीत नजदीकियां बढ़ी थीं। और एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। लेकिन सालभर के अंदर ही इनका गंदा वाला ब्रेकअप हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। 'बिग बॉस 17' में इन्होंने एक-दूसरे की जमकर छीछालेदर की थी। और यहीं पर समर्थ जुरेल के बारे में भी पता चला था कि एक्ट्रेस उन्हें डेट कर रही हैं। और जब शो से बाहर आए तो एक्ट्रेस ने उनसे भी ब्रेकअप कर लिया था।
You may also like
 - दाऊद इब्राहिम को क्लीनचिट देशद्रोह, ममता कुलकर्णी-लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी 420... किन्नर अखाड़ा बयान पर भड़का
 - अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया
 - बारां पुलिस का बड़ा एक्शन: ढाबे पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाला भूरा गुर्जर गैंग गिरफ्तार
 - महिला सशक्तिकरण के लिए डबल इंजन की सरकार काम कर रही है: संजीव चौरसिया
 - भरतपुर पुलिस का संगठित अपराध पर बड़ा प्रहार: लूट की योजना बनाते 5 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार




