अगली ख़बर
Newszop

BB 19 Eviction: प्रणीत या अशनूर नहीं, बल्कि दोस्तों के ग्रुप से गया एक सदस्य, 360 डिग्री घूमकर बदलेंगे रिश्ते

Send Push
'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार आ चुका है और इसी के साथ आ गया है सलमान खान का वार। अगस्त में अपने लॉन्च के बाद से बिग बॉस 19 टीवी रेटिंग और सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छाया हुआ है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हर हफ्ते आकर कुछ न कुछ नया जरूर कर जाते हैं। और इस बार तो एविक्शन ही खास था।



बहुत सारे ट्विस्ट और भावुक पलों के साथ 'बिग बॉस 19' में वो सब कुछ है जो फैंस इसमें पसंद करते हैं। इस शो में दोस्तियां, धमाकेदार लड़ाइयां और दिल को छू लेने वाला रिश्ता भी है जिसके लिए दर्शकों हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं।







'बिग बॉस 19' में एलिमिनेशन'बिग बॉस 19' के दर्शकों के लिए इस वीकेंड एक चौंकाने वाला मोड़ आने वाला है क्योंकि सलमान खान के होस्ट किए गए वीकेंड का वार एपिसोड में एक और एलिमिनेशन हुआ। सातवें हफ्ते के एपिसोड की शूटिंग पूरी हो गई है और अब बेघर होने वाले का नाम सामने आ गया है। बता दें कि इस सप्ताह खतरे के दायरे में रहने वाले कंटेस्टेंट्स में जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे शामिल थे।



कौन हुआ घर से बेघर?जीशान कादरी को सबसे कम वोट मिलने के बाद उन्हें बिग बॉस 19 से बाहर कर दिया गया है। उनके एलिमिनेशन की शूटिंग वीकेंड का वार की शूटिंग के दौरान की गई और रविवार के एपिसोड में दिखाई जाएगी।







फैंस कर रहे थे भविष्यवाणीवोटिंग ट्रेंड और फैंस की भविष्यवाणी भी लगातार चल रही थी और उस हिसाब से भी जीशान का बाहर होना तय था। इसी के साथ नीलम गिरी भी उनके साथ निचले दो नंबर पर थीं। सलमान ने इस वीकेंड का वार पर प्रणीत मोरे की खूब तारीफ की और उनकी कॉमेडी के लिए भी ताली बजाई।







सलमान खान ने तान्या को फटकार लगाईनए प्रोमो के अनुसार, सलमान खान ने मालती चाहर की एंट्री के बाद तान्या मित्तल के बदले हुए व्यवहार पर भी सवाल उठाए। मालती के साथ 'रेड वर्सेज ग्रीन' फ्लैग टास्क के दौरान उन्होंने तान्या को 'इनसिक्योर' होने के लिए फटकार लगाई। यही नहीं, सलमान ने मालती की भी थोड़ी क्लास ले ली।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें